



गुरूग्राम-(प्रियंका कुमारी) हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के लिए करनाल से रवाना हुई साइकिल रैली का जिले में भव्य स्वागत हुआ। लोगों ने पुष्प वर्षा के साथ साइकिल सवारों का स्वागत किया। जिले की सीमा में प्रवेश करने पर महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव, पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता, कोसली के विधायक लक्ष्मण यादव, जिला परिषद प्रमुख दिपाली चौधरी, जिले में यात्रा के नोडल अधिकारी व गुरुग्राम के एसडीएम रविंद्र यादव, पटौदी के एसडीएम संदीप अग्रवाल व तहसीलदार रीटा ग्रोवर ने स्कूल विद्यार्थियों और जिलेवासियों के साथ मिलकर रैली का पुष्प वर्षा से स्वागत किया। पटौदी क्षेत्र से गुरुग्राम की सीमा में प्रवेश करने वाली साइकिल रैली के लिए क्षेत्रवासियों में विशेष उत्साह दिखा। पटौदी हल्के के गांव हालियाकी, गुड़ाना, राजपुरा, जाटौली, खंडेवला, तिरपड़ी, बसुन्डा, डाबोधा से होते हुए फर्रूखनगर में प्रवेश करने के दौरान ग्रामीणों ने घर के बाहर खड़े होकर पुष्पवर्षा की। साइकिल
सवारों का उत्साह के साथ अभिवादन किया। यात्रा के दौरान विभिन्न युवाओं ने साइकिल सवारों के साथ सेल्फी ली। इस दौरान जिलावासियों का जोश और उत्साह देखने लायक रहा। यात्रा में खेल विभाग, सिविल डिफेंस, शहर के साइकिल क्लब, पुलिस व राहगीरी संस्था सहित जिलावासियों ने खास भूमिका निभाई। साइकिल सवारों को स्वागत करते हुए सत्यप्रकाश जरावता ने कहा कि नशे से प्रत्येक प्रदेशवासी को सजग रखने के लिए जागरूकता की अलख बेहद जरूरी है। साइकिल रैली में शामिल युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कोसली के विधायक लक्षमण यादव ने कहा कि नशा तीन पीड़ियों को नुकसान पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि चौकीदार का काम केवल आपको जगाना है, नशे से बचे रहना व्यक्ति की अपनी जिम्मेदारी है। स्वामी धर्मदेव ने साइकिल रैली का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश को नशा मुक्त
बनाने के लिए इस तरह की मुहिम बेहद सार्थक साबित होती है। स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए जिला परिषद की अध्यक्ष दिपाली चौधरी ने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा हमारे सामाजिक जीवन के तानेबाने को हर तरह से प्रभावित करता है। ऐसे में प्रदेश की युवा शक्ति स्वयं को इन सामाजिक बुराईयों से दूर रखते हुए प्रदेश की प्रगति में अपना योगदान दे।
फर्रूखनगर में यात्रा का स्वागत करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने नशा मुक्ति के लिए सजग लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि अभिभावकों का सजग रहना भी जरूरी है। हमारी मातृशक्ति को युवा पीढ़ी को बचाने के लिए मां के साथ साथ पिता की भूमिका का भी निर्वाह करना होगा। इस दौरान नायब तहसीलदार सुरजीत सिंह, बीडीओ प्रदीप कुमार, पटौदी मंडी नगर परिषद के ईओ अरुण नांदल, गौड़ संस्थान के निदेशक महेंद्र सिंह, फर्रूखनगर में भाजपा जिला महामंत्री मनीष गाडौली व महेश यादव सहित भाजपा महिला मोर्चा की प्रमुख पदाधिकारी, पुलिस विभाग से डॉ अशोक कुमार, स्वास्थ्य विभाग से डॉ आदित्य, जिला प्रशासन के पदाधिकारी व कर्मचारी सहित आसपास के क्षेत्र से आए लोग मौजूद रहे।