



नई दिल्ली -(प्रियंका कुमारी)जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पुलिस के अभ्यास के कारण मंगलवार को यात्री मध्य दिल्ली में भारी यातायात जाम में फंस गए और उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ा। इससे पहले, पुलिस ने लोगों को सूचित किया कि दोपहर दो बजे तक नई दिल्ली के कई हिस्सों में यातायात प्रभावित रहने की आशंका है। पुलिस ने उन्हें इसको ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी। यातायात पुलिस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा अभ्यास और विशेष यातायात व्यवस्था के कारण, दोपहर दो बजे तक भैरों मार्ग, भैरों रोड – रिंग रोड, मथुरा रोड, सी-हेक्सागन, सरदार पटेल मार्ग और गुड़गांव रोड पर कुछ भीड़ होने की उम्मीद है। यात्रियों को तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाने की
सलाह दी जाती है। इंद्रप्रस्थ पार्क के पास बाहरी रिंग रोड, सी-हेक्सागन और सरदार पटेल मार्ग पर भी मंगलवार को भीड़भाड़ देखी गई।दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शहर में यातायात जाम को लेकर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, मुझे समझ नहीं आ रहा कि दिल्ली यातायत पुलिस ने क्या किया है? दिल्ली के लोग हर जगह यातयात जाम का सामना कर रहे हैं। पुलिस का कामकाज ही एकमात्र ऐसी चीज थी जिसे उपराज्यपाल साहब को संभालना था, लेकिन… इससे दिल्ली के आम लोगों को बहुत
असुविधा हो रही है।