



शिक्षक दिवस के मौके पर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भावुक पोस्ट किया है। मनीष सिसोदिया को एजुकेशन का लीडर बताते हुए उन्होंने मंगलवार को कहा कि उनके साथ बिताया हर पल सीखने का अवसर था। आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार शिक्षकों के लिए बड़े कदम उठाने में सक्षम है। यह सिसोदिया की वजह से है।
प्रियंका कुमारी(संवाददाता)
शिक्षक दिवस के मौके पर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भावुक पोस्ट किया है। आतिशी ने मनीष सिसोदिया को याद करते हुए उन्हें एजुकेशन का लीडर बताया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि उनके साथ बिताया हर पल सीखने का अवसर था।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शराब घोटाले के मामले में फरवरी से जेल में बंद हैं। उनके पास दिल्ली के शिक्षा विभाग की भी जिम्मेदारी थी। सिसोदिया ने अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोप के बाद दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था।
मंत्री आतिशी ने कहा कि एजुकेशन टीम के लीडर हैं। उनके साथ गुजारा हर क्षण सीखने का अवसर है। आज मैंने मनीष सर को शिक्षक दिवस पर देना चाहती हूं। आतिशी ने आगे कहा कि यह उनकी वजह से है कि अरविंद केजरीवाल सरकार शिक्षकों के लिए बड़े कदम उठाने में सक्षम है और उन्हें विश्व स्तरीय प्रशिक्षण सुविधाएं प्रदान कर रही है।
बता दें कि आतिशी को मार्च में शिक्षा मंत्री नियुक्त किया गया था। सिसौदिया की अनुपस्थिति में उन्हें कुछ अन्य विभागों का प्रभार भी सौंपा गया था।