दिल्ली में दर्दनाक हादसा: ई-रिक्शा पलटने से दो लोगों की मौत, दो लोग घायल

Advertisement

दिल्ली में दर्दनाक हादसा: ई-रिक्शा पलटने से दो लोगों की मौत, दो लोग घायल

प्रियंका कुमारी(संवाददाता)

राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में ई-रिक्शा पलटने से दो लोगों की मौत हो गई। साथ ही दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सोमवार रात एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। रात करीब 11 बजे एक ई-रिक्शा पलट गया, जिसमें चार लोग सवार थे। पुलिस ने आगे बताया कि ई-रिक्शा पलटने के बाद सड़क के दूसरी ओर से आ रहा कोई अज्ञात वाहन उनके ऊपर से गुजर गया।

पुलिस ने कहा कि हादसे में ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि इससे पहले नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पास दो कारें दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। पुलिस के मुताबिक दोनों ड्राइवर नशे में लग रहे थे। हादसे में ड्राइवरों को कोई गंभीर चोट नहीं आई।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer