Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड स्टेज पर रंग जमाने को तैयार ये 6 भारतीय स्टार्स, पहली बार खेलेंगे विश्व कप

Advertisement

ICC Cricket World Cup: वर्ल्ड स्टेज पर रंग जमाने को तैयार ये 6 भारतीय  स्टार्स, विश्व कप में करेंगे डेब्यू - ICC Cricket World Cup 2023 Team India  Squad Announced Ishan Kishan

प्रियंका कुमारी(संवाददाता)

विश्व कप 2023 के लिए भारत की 15 सदस्यीय वाली टीम का एलान हो चुका है। बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की घोषणा की। विश्व कप के लिए जिन 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है उसमें युजवेंद्र चहल, आर अश्विन और संजू सैमसन का नाम शामिल नहीं है।

Advertisement

एक तरफ जहां इन प्लेयर्स को ड्रॉप करने के फैसले से फैंस टीम मैनेजमेंट पर जमकर भड़ास निकाल रहे है तो वहीं विश्व कप में ऐसे 6 भारतीय स्टार्स हैं जो पहली बार विश्व कप खेलते हुए नजर आएंगे। आइए जानते हैं इन 6 भारतीय प्लेयर्स के बारे में जो पहली बार वनडे विश्व कप खेलने के लिए उतरेंगे।

ODI World Cup 2023: पहली बार विश्व कप खेलेंगे ये भारतीय खिलाड़ी

1. ईशान किशन (Ishan Kishan)

लिस्ट में पहले नंबर पर है टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाद ईशान किशन (Ishan Kishan) का नाम, जिन्हें उनकी शानदार फॉर्म के चलते वनडे विश्व कप की टीम में जगह मिली है। ईशान किशन पहली बार विश्व कप खेलते हुए नजर आएंगे।

2.सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

लिस्ट में दूसरे नंबर पर है सूर्यकुमार यादव Suryakumar Yadav) का नाम, जिन्हें विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह मिली हैं।

3. अक्षर पटेल (Axar Patel)

तीसरे नंबर पर अक्षर पटेल (Axar Patel)का नाम शामिल हैं, जो पहली बार विश्व कप खेलते हुए नजर आएंगे।

4. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)

लिस्ट में चौथे नंबर पर है टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का नाम, जिन्होंने नेपाल के खिलाफ एशिया कप में भी कमाल की गेंदबाजी की थी।

5.शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)

लिस्ट में पांचवें नंबर पर है टीम इंडिया के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)  का नाम, जो पहली बार विश्व कप खेलते हुए नजर आएंगे।

6. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

लिस्ट में छठे नंबर पर है टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), जो पहली बार वनडे विश्व कप खेलते हुए नजर आएंगे

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer