Dono Trailer: सनी देओल की तरह ही ‘गदर’ मचाने को तैयार हैं बेटे राजवीर, बोले- पापा की फिल्में देखकर हुआ था ऐसा असर…!

Advertisement

Sunny Deol, rajveer deol, paloma- India TV Hindi

प्रियंका कुमारी(संवाददाता)

सनी देओल के छोटे बेटे यानी उनके जिगर के टुकड़े राजवीर की फिल्म ‘दोनों’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। इसमें पूनम ढिल्लन की बेटी पलोमा भी राजवीर संग मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में नजर आने वाली इनकी केमेस्ट्री काफी महीनों से चर्चा में बनी हुई है। सोमवार को ’दोनों’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिसमें सनी देओल अपने बेटे राजवीर का हौसला बढ़ाने पहुंचे। वहीं करण देओल भी भाई का मनोबल बढ़ाते नजर आए।

अवनीश बड़जात्या कर रहे फिल्म का निर्देशन

इस लॉन्च इवेंट में पलोमा भी अपनी फैमिली के साथ आईं। पूनम ढिल्लन ने अपनी बेटी पलोमा को ढेरों शुभकामनाएं दीं। आपको बता दें, इस फिल्म के डायरेक्ट अवनीश बड़जात्या हैं। अवनीश बड़जात्या एक निर्देशक के रूप में अपना पहला कदम रखने वाले हैं यानी ‘दोनों’ उनकी पहली निर्देशित फिल्म होने वाली है।

ऐसी होने वाली है कहानी
दरअसल, ट्रेलर फिल्म की मूल कहानी का खुलासा करता है जो एक टूटे हुए दिल वाले लड़के और एक बिखरी हुई लड़की की कहानी है। देव अपने सबसे अच्छे दोस्त की शादी में शामिल हो रहा है, जिससे वह दस साल से प्यार करता है। शादी में उसकी मुलाकात मेघना से होती है, जो अभी-अभी छह साल के रिश्ते से बाहर आई है। ऐसे में दोनों के प्यार हो जाएगा और दोनों की लव स्टोरी किस मोड़ तक पहुंचती हैं वो इस फिल्म को देखने पर ही पता चलेगा।

आर्मी ऑफिसर क्यों बनना चाहते थे राजवीर ?
‘दोनों’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान राजवीर ने खुलासा किया की वे बचपन से अपने पिता की फिल्में इतना देखा करते थे कि वो आर्मी में जाना चाहते थे। धीरे-धीरे उनकी मानसिकता बदली और वे फिल्मों में आए। राजवीर ने कहा, ‘लोगों को लगता था की मैं भी अपने पिता की तरह मार-पीट करते दिखूंगा या चिल्लाऊंगा अपनी फिल्मों में, लेकिन मैं बिल्कुल इसका ऑपोजिट कर रहा हूं।’

सनी देओल की उत्सुकता
सनी देओल अपने बेटे की डेब्यू फिल्म को लेकर इतने एक्साइटेड थे कि उन्होंने कहा कि बच्चों को जो करना हैं वे करें और हमें जो करना था हमने किया। सनी देओल ने मीडिया से कहा, ‘मैं अपने बच्चों को आपको सौंप रहा हूं ख्याल रखिएगा।’ आपको बता दें कि ‘दोनो’ 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer