उप्र : बहुमंजिला इमारत ढहने से दो लोगों की मौत, 10 घायल

Advertisement

यूपी के बाराबंकी में बहुमंजिला इमारत ढहने से बड़ा हादसा, दो की मौत, 10 घायल  - Samagra Bharat News website

लखनऊ-(प्रियंका कुमारी)उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के फतेहपुर खाना क्षेत्र में सोमवार तड़के एक बहुमंजिला इमारत के ढह जाने से उसके मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मलबे में अभी तीन और लोगों के दबे होने की खबर है और उन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि बाराबंकी जिले के फतेहपुर कस्बे में तड़के लगभग 3.17 बजे तीन मंजिला एक मकान अचानक ढह गया और उसके मलबे में 15 लोग दब गए। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से 12 लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान रोशनी बानो (22) और हकीमुद्दीन (28) की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार, हादसे में गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में रेफर किया गया है, जबकि दो अन्य लोगों का स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वहीं, दो अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सूत्रों के मुताबिक, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ)
की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। उन्होंने बताया कि मलबे में दबे तीन अन्य लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer