



पिंकी कुमारी (सवांददाता)
Krishna Janmashtami Date 2023 – कृष्ण जन्माष्टमी में बस कुछ ही दिन शेष है। यहां देखें जन्माष्टमी पर्व के लिए बेस्ट गिफ्ट आईडिया जिसमें आपको मंदिर की साज-सज्जा के लिए और किसी विशेष को उपहार देने के लिए बेस्ट गिफ्ट आईडिया की सूची दी गई है। इसमें आपको बच्चों के लिए कान्हा वस्त्र भी दिए गए हैं। जो आप बच्चों को Janmashtami Date पर पहना सकते हैं।
Krishna Janmashtami 2023: भारत में जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है, लेकिन आपको बता दें कि जन्माष्टमी का पर्व भारत के अलावा अन्य देशों में भी मनाया जाने लगा है। जन्माष्टमी का त्यौहार भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन अर्ध रात्रि को भगवान विष्णु ने द्वापर युग में श्रीकृष्ण का अवतार लिया था। यह अवतार उनका आठंवा अवतार माना जाता है। साल 2023 में कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व की तिथि 7 सितंबर 2023 को पड़ रही है।
Janmashtami पर यदि आप अपने घर की साज-सज्जा के लिए कई बेहतरीन आईडिया की खोज कर रहे हैं, तो यह लेख आपकी मदद करेगा। इसमें आपको तमाम तरह के गिफ्ट प्रोडक्ट, बच्चों के कान्हा ड्रेस, मंदिर के आई़टम आदि की जानकारी दी जा रही है। इसी के साथ यदि आप जन्माष्टमी पर अपनों को तोहफा देना चाहते हैं, तो भी यहां दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें – : कब है करवा चौथ? जानें शुभमुहूर्त और चांद निकलने का समय, मिलेगा सौभाग्यवती का वरदान
Krishna Janmashtami 2023: जन्माष्टमी पर खरीदारी करें इन वस्तुओं की
आज के लेख में जाने कि श्रीकृष्ण पर क्या-क्या आप खरीद सकते हैं। यहां आपको बताया गया है कि मंदिर की साज-सज्जा के लिए आप किन वस्तुओं को खरीद सकते हैं। इसी के साथ लड्डू गोपाल के लिए सुंदर से वस्त्रों का चयन यहां किया गया है। साथ ही पालकी, झूला, मूर्ति के लिए आप नीचे दिए गए विकल्पों में से चुन सकते हैं
1. Vrindavan Murti For Shri Krishna Janmashtami
बाल गोपाल की यह मूर्ति अष्टधातु से बनी है, जिसे काफी शुभ माना जाता है। जिन भक्तों को जन्माष्टमी के पर्व के लिए लड्डू गोपाल की Murti लेने की इच्छा है, वह इस मूर्ति का चयन कर सकते हैं।
यह अष्टधातु की मूर्ति पर पहले ही श्रृंगार किया गया है, जिसके कारण आपको बार-बार श्रृंगार करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। इसी के साथ आप लड्डू गोपाल के लिए पोशाक भी ले सकते हैं। Generic Ashtadhatu Murti Price: Rs 2,999.
2. pranjals house Jhula For Happy Krishna Janmashtami
जटिल विवरण और मनमोहक रूपांकनों से सुसज्जित, यह Jhula भगवान कृष्ण के दिव्य निवास के दिव्य आकर्षण को दर्शाता है। इस दिव्य कृष्ण झूले को जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2023) के अवसर पर सकारात्मकता के रुप में ला सकते हैं।
आपके घर के मंदिर में सहजता से फिट होने के लिए डिज़ाइन किया गया, यह झूला आपके पूजा स्थान में आध्यात्मिक कृपा का स्पर्श जोड़ता है। जन्माष्टमी, गृहप्रवेश या किसी भी शुभ अवसर के दौरान प्रियजनों के लिए एक विचारशील उपहार को आप जोड़ सकते हैं। pranjals house Jhula Price: Rs 549
3. KK GROUPS, Beautiful Yellow Dress for Shri Krishna Janmashtami
घर में उपस्थित भगवान श्रीकृष्ण के लिए जन्माष्टमी की विशेष पूजा के रुप में सभी इस Poshak को खरीद सकते हैं। पीले या पितांबरी वस्त्र के साथ लड्डू गोपाल की सज्जा को पूर्ण कर सकते हैं।
कथा, कहानियों के माध्यम से पता चलता है कि लड्डू गोपाल के जन्म के समय उन्हें पितांबरी या पीले वस्त्र पहनाएं गए थे और तभी से ही उन्हें Poshak के रुप में पितांबरी कलर के वस्त्र पहनने पसंद है। KK Groups laddu Gopal Dress Price: Rs 630.
4. Raj Fancy Dress For Happy Krishna Janmashtami
राज फैंसी ड्रेसेस छोटे लड़के और लड़कियों के लिए खूबसूरती से तैयार की गई कृष्णा जी Poshak लेकर आया है ताकि आप जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2023) पर अपने नन्हे-मुन्नों को प्यार से सजा सके। उन्हें वैसे ही सजा सकें जैसे यशोदा ने अपने छोटे कृष्ण को पहनाया था। कान्हा Dress किट में 1 धोती और दुपट्टा सेट, 1 मोर पंख मुकुट, 2 माला, 2 बाजू बंद और 1 बांसुरी शामिल है।
भगवान कृष्ण की Poshak नरम और सांस लेने वाले कपड़ों का उपयोग करके बनाई गई है जो त्वचा को परेशान नहीं करती है। बच्चे के लिए पोशाक में सुंदर, हस्तनिर्मित कढ़ाई है जो पोशाक की सुंदरता को बढ़ाती है और इसे डायपर और जांघिया के ऊपर पहनने के लिए उपयुक्त बनाती है। Raj Costume Laddu Gopal Dress Price: Rs 549.
5. Cycle Vedic Parampara Sampoorna Pooja Items For Shri Krishna Janmashtami
घर पर कृष्ण जन्माष्टमी को आसानी से मनाने के लिए साइकिल प्योर का एक संपूर्ण DIY पूजा पैक आपको मिल रहा है। इन Pooja Items पैक में बाल कृष्ण की मूर्ति, जन्माष्टमी की प्रार्थना संबंधी आवश्यक सामग्री और चरण-दर-चरण निर्देश शामिल हैं।