पाकिस्तान के अलावा सुपर-4 में कौन सी 3 टीमें बनाएंगी जगह? इन 2 मैचों से होगा फैसला; जानिए समीकरण

Advertisement

IND vs PAK- India TV Hindi

प्रियंका कुमारी(संवाददाता)

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में सुपर-4 के लिए अभी तक सिर्फ पाकिस्तान की टीम ही क्वालीफाई कर पाई है। बाकी तीन टीमों के क्वालीफिकेशन की स्थिति 2 मैचों पर टिकी हुई है। इन 2 मैचों से तय हो जाएगा कि कौन सी 3 टीमें सुपर-4 में जगह बनाएंगी। भारत और नेपाल के बीच आज (4 सितंबर) मुकाबला खेला जाएगा। वहीं, ग्रुप-बी में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 5  सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा। आइए जानते हैं, सुपर-4 के लिए क्या है समीकरण?

Advertisement

पाकिस्तान की टीम ने किया है क्वालीफाई 

पाकिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में नेपाल को 238 रनों से शिकस्त दी। जिससे दो प्वाइंट्स मिले। फिर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। जिससे दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया। पाकिस्तान की टीम 2 मैचों में तीन अंक लेकर सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर गई है। वहीं, नेपाल और भारत के बीच आज (4 सितंबर) होने वाले मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वह सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। वहीं, अगर ये मुकाबला रद्द या ड्रॉ हो जाता है, तो टीम इंडिया और नेपाल को एक-एक मिलेगा, जिससे भारत के 2 अंक हो जाएंगे और वह आराम से सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगा।

ग्रुप-बी में बन रहा ये समीकरण 

ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें हैं। श्रीलंका ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया था। वहीं, बांग्लादेश ने अपने दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को 89 रनों से मात दी। इससे बांग्लादेश और श्रीलंका के एक-एक जीत के बाद 2 अंक हैं, लेकिन रेट रन रेट में आगे होने की वजह से श्रीलंका की टीम पहले नंबर पर बनी हुई है। दूसरे नंबर बांग्लादेश की टीम है। तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान की है और उसने अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है।

सुपर-4 में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान को दर्ज करनी होगी जीत 

5 सितंबर को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होगा। सुपर-4 में जगह बनाने के लिए अफगानिस्तान को बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। इसके बाद ग्रुप-बी में तीनों टीमों के 2-2 अंक हो जाएंगे और उस स्थिति में जिन भी 2 टीमों का बेहतर रन रेट होगा। वह टीमें सुपर-4 के क्वालीफाई कर जाएंगी।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer