रुपये मांगने के आरोप में असम पुलिस के चार जवान गिरफ्तार

Advertisement

पैसे मांगने के आरोप में असम पुलिस के चार जवान गिरफ्तार | Four Assam Police  Personnel Arrested For Demanding Money

गुवाहाटी-(प्रियंका कुमारी)असम के बजाली जिले में चार पुलिसकर्मियों को अवैध रूप से पैसे
मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि सभी फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं।एक पुलिस उप अधीक्षक और दो उप-निरीक्षकों सहित बजाली पुलिस के सात कर्मियों के खिलाफ बृहस्पतिवार को अपराध जांच शाखा की ओर से दर्ज मामले के संबंध में यह गिरफ्तारियां की गई हैं।अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए कर्मियों में भवानीपुर चौकी के प्रभारी, बजाली पुलिस अधीक्षक के दो चालक और बजाली के तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) का एक निजी
सुरक्षा अधिकारी शामिल हैं। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जीपी सिंह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट में कहा कि अगस्त के पहले सप्ताह में बजाली जिले के कुछ पुलिकर्मियों द्वारा पैसे की मांग किए जाने के संबंध में शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि शिकायत प्रथम दृष्टया सही पाए जाने के बाद मामला दर्ज किया गया। बजाली के पुलिस अधीक्षक का भी तबादला कर दिया गया है।मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा था कि जनता के साथ दुर्व्यवहार करते पाए जाने वाले किसी भी कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए डीजीपी को पूरा अधिकार दिया गया है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer