नरेंद्र अग्रवाल व गुंजन लखानी के निधन पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक

Advertisement

नरेंद्र अग्रवाल व गुंजन लखानी के निधन पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक -  हिन्दुस्थान समाचार

फरीदाबाद-(प्रियंका कुमारी) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को एफआईए के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल व उद्योगपति केसी लखानी के पुत्र गुजन लखानी के निधन पर उनके निवास स्थानों पर पहुंचे शोक व्यक्त किया। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दोनों हस्तियों के निधन से समाज को बड़ी क्षति हुई है। उल्लेखनीय है कि गत 15 जुलाई को उद्योगपति व एफआईए के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल का निधन हो गया था। वहीं 23 अगस्त को उद्योगपति केसी लखानी के पुत्र गुजन लखानी का निधन हो गया था। मुख्यमंत्री सबसे पहले फरीदाबाद में शोक व्यक्त करने के लिए सेक्टर-21 ए स्थित दिवंगत नरेंद्र अग्रवाल के घर पहुंचे। उन्होंने दिवंगत के परिजनों से मुलाकात करके शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदनाव्यक्त की। इसके उपरांत मुख्यमंत्री मनोहर लाल सेक्टर-14 स्थित उद्योगपति केसी लखानी के सपुत्र दिवंगत गुंजन लखानी के आवास पर पहुंचे और उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति भी गहरी संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा,विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक राजेश नागर, भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड़, एसएसबी अस्पताल के निदेशक डा. एस.एस. बंसल, पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य, डीसी विक्रम सिंह, सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer