



बल्लभगढ़-(प्रियंका कुमारी) तिगांव रोड पर पुलिया पर रैंप का कार्य पूरा होने के बाद शनिवार को 909 और 916 रूटों पर बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। बुधवार को जर्जर सड़क के कारण इन दोनों रूटों पर सिटी बस सेवा को बंद कर दिया गया था। जिसकी वजह से यात्रियों को काफीपरेशानी का सामना करना पड़ रहा था। गांव तिगांव व गांव नीमका के पास लोक निर्माण विभाग की ओर से दो पुलिया बनाई हुई हैं, जोकि काफी ऊंचाई पर हैं। उन पुलिया से लो फ्लोर सिटी बसों को गुजरने में काफी परेशानी होती थी। इसके चलते दोनों पुलिया से गुजरने वाली 909 और 916 रूटों को बुधवार को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया। विधायक राजेश नागर को जब इस समस्या के बारे में पता चला तो लोक निर्माण विभाग द्वारा शनिवार को दोनों पुलिया के दोनों ओर पत्थरों को डाल कर रैंप बनवाया गया।एचएसवीपी के नए सेक्टरों में दो पाइपलाईन होंगी, एक में पेयजल और दूसरी में एसटीपी का शोधित पानी!