



फरीदाबाद-(प्रियंका कुमारी) ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-76 स्थित पार्क फ्लोर सोसाइटी में एसी चोरी करना एक चोर को भारी पड़ गया। एसी चोरी कर ले जा रहे आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। उसके बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पीड़ित नेत्रपाल ने बताया कि पार्क फ्लोर सोसाइटी में किराए पर रहता है। शुक्रवार शाम वह सोसाइटी में टहल रहे थे। इस दौरान दो युवकों को एसी लेकर जाते देखा। उसे रोककर पूछा तो दोनों भागने लगे। इसके बाद पीछा कर एक चोर को लोगों ने पकड़ लिया। जबकि दूसरा फरार हो गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और फरार आरोपी की तलाश कर रही है।