पार्क फ्लोर सोसाइटी में एसी चुराकर भाग रहे चोर को लोगों ने पकड़ा

Advertisement

The owner himself caught the thief and imposed the penalty for cleaning the  park. | मालिक ने स्वयं पकड़े चोर पार्क सफाई का लगाया दंड - Dainik Bhaskar

फरीदाबाद-(प्रियंका कुमारी) ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-76 स्थित पार्क फ्लोर सोसाइटी में एसी चोरी करना एक चोर को भारी पड़ गया। एसी चोरी कर ले जा रहे आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। उसके बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पीड़ित नेत्रपाल ने बताया कि पार्क फ्लोर सोसाइटी में किराए पर रहता है। शुक्रवार शाम वह सोसाइटी में टहल रहे थे। इस दौरान दो युवकों को एसी लेकर जाते देखा। उसे रोककर पूछा तो दोनों भागने लगे। इसके बाद पीछा कर एक चोर को लोगों ने पकड़ लिया। जबकि दूसरा फरार हो गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer