गुरुग्राम नहर की सड़क बनने से एक्सप्रेसवे पर पहुंचना होगा आसान

Advertisement

Delhi-Mathura Highway: The link road along the Ballabhgarh Gurgaon canal will be redesigned Delhi-Mathura Highway - दिल्ली-मथुरा हाईवे के बीच सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर, इस सुविधा के बाद ...

बल्लभगढ़-(प्रियंका कुमारी) गुरुग्राम नहर के साथ चार लेन की सड़क बनाने का कार्य जल्द पूरा होने की उम्मीद है। सिंचाई विभाग की ओर से नहर की बाउंड्री वॉल का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा एक तरफ की सीमेंट रोड का भी कार्य पूरा कर लिया है। जल्द ही दूसरी तरफ का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 11 करोड़ की लागत से सड़क बनाने के बाद नेशनल हाईवे से नहर के रास्ते दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आसानी से पहुंचा जा सकेगा।बता दें कि 26 मई को 11 करोड़ की लागत से बनने वाली तीन किलोमीटर की आरएमसी सड़क के कार्य का शुभारंभ हुआ था। यह सड़क नेशनल हाईवे-19 और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को जोड़ेगी। कुछ समय पहले सिंचाई विभाग ने नगर निगम के कोष से दो करोड़ रुपये की लागत से सड़क बनाई थी। सड़क दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे(बाईपास) को राजमार्ग से जोड़ती है। सड़क के बनने से सेक्टर-24, 25 व 56 के औद्योगिक क्षेत्र से भारी वाहन माल लेकर आते-जाते हैं। इन वाहनों की वजह से सड़क की जर्जर हालत हो गई है। जिसके बाद इस सड़क को चार लेन की आरएमसी सड़क बनाने का निर्णय लिया गया। सिंचाई विभाग द्वारा नहर की बाउंडरी वॉल का कार्य किया गया। उसके बाद एक तरफ की सड़क को सीमेंटेड बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया। एक तरफ की सड़क के कार्य में कई जगहों पर छोटे छोटे कट हैं, जिससे सैकड़ों की संख्या में वाहनों का आवागमन चावला कॉलोनी, सेक्टर 8, सेक्टर 6 के लिए किया जाता है। उन कट पर ही सीमेंटेड कार्य का होना बाकी है जोकि जल्द पूरा कर दिया जाएगा। उसके बाद दूसरी ओर का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सड़क सीही गांव के पुल तक और सेक्टर-चार पुल से दिल्ली-आगरा हाईवे-19 तक बनेगी। इस सड़क के बनने से सेक्टर-तीन, चार, सात, आठ और सीही गांव केलोगों के साथ औद्योगिक नगरी को भी फायदा होगा। सिंचाई विभाग के उपमंडल अधिकारी अरविंद शर्मा
ने बताया कि सड़क का कार्य तेजी से चल रहा है जोकि एक महीने में पूरा होने की उम्मीद है।

Advertisement

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer