



फरीदाबाद-(प्रियंका कुमारी) तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से सेक्टर-58 में एक मोटर साइकिल सवार घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज जारी है। सेक्टर-58 थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से पलवल के गांव कुलैना निवासी महेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 29 अगस्त को दोस्त बिजेंद्र अपनी मोटर साइकिल से सेक्टर-58 जा रहा था। वह भी उसके साथ दूसरी मोटरसाइकिल पर था। इस दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बिजेंद्र की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे वह घायल होकर गिर गया।