



फरीदाबाद-(प्रियंका कुमारी) ग्रेटर फरीदाबाद की एक सोसाइटी के फ्लैट से चोरों ने लाखों रुपये के सोने के जेवरात चोरी कर लिए। पीड़ित की शिकायत पर बीपीटीपी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। सेक्टर-75 निवासी पीड़ित करमवीर कश्यप ने पुलिस को बताया कि 20 अगस्त को बेटे से मिलने मुंबई गए थे। 30 अगस्त को पड़ोसी ने फोन कर बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है। जानकारी मिलते है वह मुंबई से फरीदाबाद पहुंचे तो देखा कि फ्लैट से सोने व चांदी के जेवरात गायब हैं। सीसीटीवी कैमरों की जांच में पाया कि चोर कार से आए थे।पुलिस मामले की जांच कर रही है।