



बल्लभगढ़-(प्रियंका कुमारी) सेक्टर 30 स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के लोगों को सीवर की समस्या से परेशान हैं। बताया जा रहा है कि बाईपास पर चल रहे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के कार्य के कारण सीवर लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसकी वजह से सीवर का पानी वापस सेक्टर में आ रहा है। इसको लेकर कॉलोनी वासियों ने नगर निगम से लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) तक सभी को अवगत करवाया है लेकिन इसका समाधान नहीं किया गया। सेक्टर 30 स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी प्रधान जे पी भारद्वाज, सुरेश चौधरी, गौरव ने बताया कि सेक्टर में सैकड़ों की संख्या में लोग रहते है। उनकी कॉलोनी बाईपास रोड के साथ में बनी हुई है। कॉलोनी की सीवर का मुख्य कनेक्शन बाईपास से होकर गुजर रहा है। बाईपास पर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के कार्य के चलते कॉलोनी की सीवर लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इस कारण सीवर का पानी कॉलोनी में वापस बैक जा रहा है। इस वजह से कॉलोनी की मुख्य सड़कों से लेकर जगह-जगह सीवर का पानी भरा हुआ है। सीवर का पानी जमा होने की वजह से लोगों को घरों से निकलने में काफी परेशानी हो रही है।इसके अलावा लोगों में भय बना हुआ है कि बीमारी की चपेट में ना आ जाएं। इसको लेकर लोगों ने मौखिक व लिखित तौर पर नगर निगम को शिकायत दी है। नगर निगम कार्यकारी अभियंता सुशील ठाकरान का कहना है कि इसको लेकर उन्होंने कई बार राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को अवगत करा दिया है। इसका समाधान जल्द होने की उम्मीद है।