पड़ोसी से की मारपीट, केस

Advertisement

Neighbor beats middle aged man case registered - पड़ोसी ने अधेड़ को पीटा,  मुकदमा दर्ज , कौशाम्बी न्यूज

बल्लभगढ़-(प्रियंका कुमारी) सड़क पर पानी को लेकर पड़ोसियों ने एक परिवार के साथ मारपीट की। मारपीट में बुजुर्ग महिला सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों में दो दिल्ली पुलिस में कार्यरत हैं। थाना सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव डींग निवासी रिया ने बताया कि पड़ोसी सतबीर घर का पानी सड़क पर निकालता है, जिससे उसकी ट्राॅली फंस गई।उन्होंने मिट्टी डाल कर उसे ठीक कर दिया और सतबीर से कहा कि पानी की पाइप को लगाकर रास्ता ठीक कर दें। कुछ समय के बाद सतबीर गुस्से में गाली देते हुए आया और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान सास व पति पंकज बचाने के लिए आए तो सतबीर की पत्नी, सतबीर का भाई विजय और विजय की पत्नी ने भी मारपीट शुरू कर दी। आरोपी सतबीर और विज  दिल्ली पुलिस में सिपाहीऔर हवलदार हैं। मारपीट में तीन लोग घायल हो गए।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer