



फरीदाबाद-(प्रियंका कुमारी)ग्रेटर फरीदाबाद स्थित ओमेक्स हाइट्स सोसाइटी में मारपीट और लड़ाई-झगड़े के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार को ओमेक्स हाइट्स सोसाइटी में गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर तलावार, लाठी-डंडो से हमला कर दिया, जिसमें चार लोग घायल हो गए घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित की शिकायत पर खेड़ीपुल थाना की पुलिस जांच में जुटी है।आरोपियों की तलाश की जा रही है। पीड़ित राकेश शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सेक्टर-86 स्थित ओमेक्स हाइट्स सोसाइटी में बेटी ने गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें वह भी शामिल थे। इस दौरान कार्यक्रम में सुरेन्द्र शर्मा, हिमेश शर्मा, हिमांशु, कमल आदि करीब 10-15 युवक आए। युवक उनके बेटे हिमांशु को अपहरण कर अपनी गाड़ी में बिठाने लगे। उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें धक्का मार के दूर कर दिया। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने तलवार, लाठी-डंडों से उनपर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए अन्य रिश्तेदारों के साथ भी मारपीट की। इसमें उनके अलावा चार लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों की सहायता से घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की दो टीमें बनाई गई हैं।