सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगी साइकिल रैली : उपायुक्त

Advertisement

नशे के खिलाफ 1 से 25 सितंबर तक आयोजित साइक्लोथॉन अभियान से जुड़ें सभी नागरिकः उपायुक्त

गुरुग्राम-(प्रियंका कुमारी) हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के संकल्प के साथ करनाल से आरंभ हुई साइकिल रैली (साइक्लोथॉन) पांच सितंबर को जिले में पहुंचेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पहली सितंबर को करनाल से यह रैली रवाना की। जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने साइक्लोथॉन रैली की तैयारियों को लेकर लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में अधिकारियों की बैठक ली। इस आयोजन में जिले के युवाओं की भागीदारी अधिक से अधिक करने के निर्देश दिए।निशांत कुमार यादव ने बताया कि गुरुग्राम जिला में साइक्लोथॉन रैली रेवाड़ी जिला के पाल्हावास होतेहुए पांच सितंबर को दाखिल होगी। यह रैली जाटोली, पटौदी मंडी, फरुखनगर, सुल्तानपुर, धनकोट होते हुए गुरुग्राम शहर में दाखिल होगी। अगले दिन छह सितंबर की सुबह सोहना रोड होते हुए जिले में दाखिल होगी। इस रैली में जिले से भी बड़ी संख्या में साइकिल सवार शामिल होंगे।खेल विभाग, सिविल डिफेंस, शहर के साइकिल क्लब, पुलिस व राहगीरी संस्था के माध्यम से इस रैली में शामिल होने के लिए साइकिल सवारों को प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पांच सितंबर की शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशा मुक्त हरियाणा मुहिम को सफल बनाने के लिए प्रेरित करना है उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा उदय मुहिम को लेकर अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए जिला वासियों को हरियाणा उदय ऑनलाइन पोर्टल पर अधिक से अधिक पंजीकरण भी करना चाहिए। https://uday.haryana.gov.in/cyclothon_ecertificate पोर्टल पर जाकर पंजीकरण किया जा सकता है। पंजीकरण करने पर डिजिटल सर्टिफिकेट भी जारी होगा। उन्होंने साइक्लोथॉन के मार्ग में रिफ्रेशमेंट, मेडिकल टीम,यातायात पुलिस आदि इतंजामों को लेकर भी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर सोहना के एसडीएम प्रदीप सिंह, जिला परिषद की सीईओ अनुश्योकंद, गुरुग्राम केएसडीएम रविंद्र यादव, पटौदी के एसडीएम संदीप अग्रवाल, एसीपी अखिल कुमार, जिला सूचना एवंजनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार लच्छी राम, कलाग्राम की संयोजक शिखा सहित खेल विभाग व राहगीरी फाउंडेशन के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित रहें।

Advertisement

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer