शाहरुख खान और सुहाना खान एक फिल्म में आएंगे नजर, सुजॉय घोष की थ्रिलर को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

Advertisement

Shah Rukh  Khan and Suhana Khan- India TV Hindi

Advertisement

प्रियंका कुमारी(संवाददाता)

Shah Rukh Khan and Suhana Khan: सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, जोया अख्तर की आगामी नेटफ्लिक्स फिल्म ‘द आर्चीज’ में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत के लिए तैयार हैं। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी, लेकिन ऐसा लगता है कि एक्टिंग करियर में उनका पहला कदम सिर्फ छोटे पर्दे तक ही सीमित नहीं रहेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, खान शाहरुख के साथ थिएटर में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।

ये सुपरहिट डायरेक्टर करेगा बड़ा काम

खबरों की मानें तो ‘कहानी 2’ और ‘बदला’ जैसी सफल फिल्मों के लिए जाने जाने वाले सुजॉय घोष अब ये बड़ा काम करने जा रहे हैं। वह सुहाना और शाहरुख स्टारर अपनी नई फिल्म का निर्देशन करने के लिए तैयार हैं। यह भी बताया जा रहा है कि यह एक स्पाई फिल्म होगी।

सुहाना और शाहरुख जासूस और हैंडलर की भूमिका निभाएंगे

इंडिया टुडे की खबर के अनुसार फिल्म में शाहरुख खान की भूमिका केवल कैमियो तक सीमित नहीं होगी। दरअसल, यह एक बड़ा किरदार होगा, जैसा उन्होंने ‘डियर जिंदगी’ में निभाया था। सूत्र के मुताबिक, “एसआरके सुजॉय घोष की अगली फिल्म में कैमियो नहीं कर रहे हैं। दरअसल, उनकी भूमिका अहम होगी, जो फिल्म में सुहाना के किरदार को मदद करेगी।’अब अगर आप सोच रहे हैं कि फिल्म में शाहरुख और सुहाना क्या भूमिका निभाएंगे? तो सुजॉय की फिल्म एक स्पाई थ्रिलर होगी जिसमें सुहाना एक जासूस की मुख्य भूमिका निभाएंगी। हर जासूस को एक हैंडलर की जरूरत होती है और अंदाजा लगाइए कि फिल्म में सुहाना का हैंडलर कौन होगा? यह कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान हैं!फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर पहले से ही काम चल रहा है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer