



On This Day: जब इंग्लैंड की धरती पर जमकर गरता था Virat Kohli का बल्ला
प्रियंका कुमारी(संवाददाता)
भारत और पाकिस्तान के बीच आज एशिया कप 2023 का महामुकाबला खेला जाना है। इस मैच में भारतीय फैंस की निगाहें विराट कोहली पर बनीं हुई है। बता दें कि किंग कोहली और उनके फैंस के लिए आज का दिन बेहद ही खास है।
साल 2021 में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ केनिंग्टन ओवल में चौथे टेस्ट मैच में एक बड़ी अपलब्धि हासिल की।
विराट ने इस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में एक रन लेने के साथ ही इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे तेज 23, 000 रन पूरे किए थे। वह ऐसा करने वाले पहले बैटर बन गए थे।
On This Day: जब इंग्लैंड की धरती पर जमकर गरता था किंग कोहली का बल्ला
दरअसल, साल 2021 में विराट कोहली ने इंग्लैंड की धरती पर खेले गए टेस्ट मैच में अपना खाता एंडरसन की गेंद पर चौके के साथ खोला। विराट कोहली (Virat Kohli)ने इस दौरान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) सहित कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया था।
विराट कोहली ने ये कारनामा 490 पारियों में हासिल किया था। कोहली के नाम बतौर कप्तान 25,582 अंतरराष्ट्रीय रन दर्ज हुए, जो अब तक पांचवें स्थान पर है, वह केवल सचिन तेंदुलकर (100) के बाद दूसरे सबसे अधिक शतक (76) के साथ हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल के मैदान पर खेला गया चौथा टेस्ट मुकाबला काफी रोमांचक रहा था। खेल रे आखिरी दिन तक चले इस मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) ने 157 रनों से ऐतिहासिक जीत हासिल की थी।
इस मैच में एक वक्त ऐसा लग रहा था, जैसे टीम इंडिया के हाथ से यह मैच निकल गया है, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई। भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की। कोविड की वजह से जुलाई 2022 में रिशेड्यूल मैच खेला गया।