



प्रियंका कुमारी(संवाददाता)
- Ind Vs Pak Match Live: भारत और पाकिस्तान के बीच आज होगा महामुकाबला
- Ind Vs Pak: श्रीलंका के पल्लेकले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा ये मुकाबला
- India Vs Pakistan Live Updates: फैंस इस रोमांचक मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित हैं
एशिया कप 2023 का आगाज हो चुका है। आज श्रीलंका के पल्लेकले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ये महामुकाबला खेला जाएगा। इस बार भारत और पाकिस्तान की टीम को ग्रुप ए में रखा गया है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला काफी अहम होगा।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच आज दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। ये मैच कैंडी के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। एशिया कप का ओपनिंग मैच नेपाल के खिलाफ 238 रनों से जीतकर पाकिस्तान टीम के हौसले बुलंद है।
वहीं, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली भारतीय टीम एशिया कप (Asia Cup 2023 LIVE) में अपना पहला मुकाबला खेलने उतरने वाली है।
दोनों टीमों के बीच वनडे फॉर्मेट में 4 साल बाद आमना-सामना हो रहा है। आखिरी बार इस फॉर्मेट में वनडे विश्व कप का मैच 2019 में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को 89 रन (DLS Method) के चलते जीत मिली थी। उस मैच में भारत की तरफ से रोहित शर्मा का बल्ला जमकर गरजा था।
Ind vs Pak Live Score: एशिया कप के सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा भारत
एशिया कप इस बार हाईब्रिड फॉर्मेट पर खेला जा रहा है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका के पास है। भारत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा।
IND vs PAK Live Updates: बाबर आजम Vs टीम इंडिया
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत के खिलाफ वनडे में पिछली पांच पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है। उन्होंने इस दौरान कुल मिलाकर 158 रन बनाए है। उनका बेस्ट स्कोर 48 रन का रहा है।
IND vs PAK Live Updates, Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ कुल 13 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 536 रन बनाए है, जिसमें 2 शतक और कई अर्धशतक शामिल है। विराट कोहली की वनडे की बेस्ट पारी 183 रन की रही।
183 रन साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने बनाए थे। पिछले साल टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 53 गेंदों पर 82 रन की यादगार पारी खेलकर भारत को मैच जिताने में अहम योगदान दिया था।
Ind vs Pak Live Update: पाकिस्तान के खिलाफ कैसा है Rohit Sharma का रिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ पिछली 5 पारियों में रोहित शर्मा ने 3 बार 90 प्लस का स्कोर बनाया। रोहित की पिछली पांच पारियां- 91 (119), 0 (3), 52(39), 111*(119), 140 (113)।
India Vs Pakistan LIVE Score: कैंडी में हो रही है बारिश, सामने आई वीडियो
पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम ने कैंडी की एक वीडियो शेयर कर मौसम का अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि कैंडी में जहां वह रूके है वह स्टेडियम से 1 घंटे दूर है और वहां बारिश हो रही है। ऐसे में इस वीडियो के बाद भारत-पाक के मैच को लेकर फैंस की दिल की धड़कने तेज हो गई है।
IND vs PAK Live Update: भारत के खिलाफ शतक जड़कर बाबर आजम हासिल करेंगे खास मुकाम
भारत के खिलाफ महामुकाबले में अगर बाबर आजम एक शतक जड़ लेते है तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 20 वनडे इंटरनेशनल शतक लगाने का धांसू विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। इसके अलावा वह वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में सईद अनवर की बराबरी कर लेंगे।
India vs Pakistan Live Score: इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं कप्तान रोहित
ओपनर्स- रोहित शर्मा, शुभमन गिल
मिडिल ऑर्डर- विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन,
ऑलराउंडर्स- हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा
गेंदबाजी सेक्शन- जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
Ind vs Pak Live Match Update: Virat Kohli 13 हजार वनडे रन बनाने से 102 रन दूर
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे में 13 हजार रन बनाने से 102 रन दूर है। अगर वह भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में आज 102 रन बना लेते है तो वह अपनी 266वीं पारी में ये खास मुकाम हासिल करेंगे। इसके साथ ही वह सबसे कम पारियों में ये कारनामा करने के साथ सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। सचिन ने 321 पारी में 13000 वनडे रन पूरे किए थे।
IND vs PAK Live Updates: विराट कोहली से तुलना पर बाबर आजम ने क्या कहा?
भारत-पाक मैच से पहले पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने विराट कोहली से उनकी तुलना पर दिल जीत लेने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, हर किसी का अपना नजरिया होता है। वह मुझसे बड़े है और मुझे अपने बड़ों का सम्मान करना सिखाया गया है, चाहे वह किसी भी देश से क्यों न हों।
बाबर ने आगे कहा कि मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। जब मैंने अपना करियर शुरू किया तो मैंने उनके बहुत सारे साक्षात्कार सुने। 2019 में मेरी उनसे बात भी हुई और इससे मुझे मदद भी मिली। मैं आपको इसके बारे में विस्तार से नहीं बता सकता। सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि सभी देशों के हम सभी खिलाड़ियों के बीच आपसी समझ काफी अच्छी है।
Ind vs Pak Live: भारत की संभावित प्लेइंग-11
Ind vs PAK Live: भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
Ind vs PAK Live: पाकिस्तान की प्लेइंग-11
बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, सलमान आगा, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ
Ind vs Pak Live Score: मैच से पहले ही पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग-11 का किया एलान
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले से एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग-11 का एलान कर दिया। बता दें कि नेपाल के खिलाफ एशिया कप का ओपनिंग मैच जीतने क बाद पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया।
पाकिस्तान की प्लेइंग-11 (Pakistan Playing 11 IND vs PAK)
फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नावाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ।
India Vs Pakistan LIVE Score: एशिया कप में भारत का पलड़ा भारी
एशिया कप में भारत का पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है। एशिया कप में भारत-पाक की टीमें कुल 13 बार आमने-सामने आई है, जिसमें 7 बार भारत ने मैच जीता है, जबकि पाकिस्तान के हाथ 5 मैच में जीत मिली है। एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका।
वहीं, श्रीलंका में दोनों टीमों ने तीन वनडे मैच खेले हैं, जिसमें दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीते है और एक मैच का नतीजा नहीं निकला।
Asia Cup 2023 Match LIVE: भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में बारिश बन सकती है विलेन?
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले में बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, कैंडी में बारिश की 84 प्रतिशत संभावना है, लेकिन जिस मैदान (पल्लेकेले) में ये मैच होना है वह कैंडी से 45 मिनट की दूरी पर स्थित है। ऐसे में ये माना जा रहा है कि बारिश इस जगह पर दस्तक नहीं देगी और फैंस मैच को बिना किसी रुकावट के देख सकेंगे।
India Vs Pakistan LIVE Score: भारत बनाम पाकिस्तान का आज होगा महामुकाबला
भारत बनाम पाकिस्तान के बीच एशिया कप का महामुकाबला आज दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। 2:30 बजे टॉस होगा और ये टॉस मैच में अहम भूमिका निभाएगा, क्योंकि पल्लेकेले की पिच पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को ज्यादा फायदा मिलता है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि टॉस कौन जीतता है।
India vs Pak Live Score हंसी-मजाक करते दिखे कोहली और शाहीन
मैच से पहले अभ्यास सत्र के बाद कोहली को शादाब खान और शाहीन अफरीदी के साथ हंसी-मजाक करते हुए देखा गया।
शाहीन अफरीदी और कोहली में होगा दिलचस्प मुकाबला
पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी और भारत के दिग्गज बल्लेबाज कोहली में बीच कल दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। अफरीदी को जहां पाक टीम का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कहा जाता है तो वहीं किंग कोहली की बल्लेबाजी से सब खौफ खाते हैं। इस बीच दोनों के आमने-सामने आने से मुकाबला कड़ा होगा।
हाईवोल्टेज का मुकाबला
शनिवार को भारत-पाकिस्तान का हाईवोल्टेज का मुकाबला है। इस मैच को भुनाने के लिए फूड इंडस्ट्री तैयार है। मैच दोपहर एक बजे शुरु हो जाएगा। सभी क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें मैच पर होगी। इस दिन होटल व रेस्तरां के कारोबार में पन्द्रह से बीस प्रतिशत कारोबार बढ़ जाता है।
Asia Cup 2023 Ind vs Pak LIVE: पाकिस्तान को हल्के में न ले भारत
पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि रोहित शर्मा जैसा अनुभवी कप्तान किसी अन्य की तुलना में भारत-पाकिस्तान मैच के तनाव को बखूबी समझता है, लेकिन बाबर आजम की टीम को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है। पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान की टीम ने भारत से जीत के अंतर को कम किया है।
Asia Cup 2023 Ind vs Pak LIVE: ये खिलाड़ी रहेंगे खास
क्रिकेट जगत में शनिवार 2 सितंबर को एशिया कप 2023 में सबसे अहम भारत बनाम पाकिस्तान होने वाला है। दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी अहम होगा। ऐसे में पांच खिलाड़ियों पर सबकी रहेंगी निगाहें। विराट कोहली, बाबर आजम, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी।
Ind vs Pak live: भारत vs पाक में किसने जीते ज्यादा मुकाबले
वर्ल्ड से पहले दोनों टीमें इस खिताब पर अपनी मोहर लगाने को बेताब हैं। एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान की टीम पर भारत का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने 13 मैचों में से 7 में जीत और 5 में हार और एक का कोई नतीजा नहीं रहा है। दोनों टीमों ने 2018 एशिया कप में यूएई में आखिरी बार वनडे मैच खेला था, जिसमें भारत जीता था।
Asia Cup 2023 Ind vs Pak LIVE: मैथ्यू हेडन ने बताया पाक गेंदबाजों से निपटने का तरीका
पाकिस्तान के खिलाफ भारत के गेम प्लान को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने मैच का फैसला तय करने वाली कुछ अहम बातों पर रोशनी डाली। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हेडन ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजी क्रम पाकिस्तान के तेज तिकड़ी गेंदबाज शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह के खिलाफ खेल रहा है।
Ind vs Pak live: पाकिस्तानी खिलाड़ी से मिले कोहली
कोहली ने 2022 विश्व कप में 23 अक्टूबर की रात दिवाली से एक दिन पहले अपने बल्ले से कहर बरपाया था। कोहली ने रऊफ Haris Rauf को लगातार दो छक्के जड़कर मैच अपने नाम कर लिया था। इन छक्कों से पाकिस्तानी गेंदबाजी की आंखे फटी की फटी रह गई थी। अब एक साल बाद दोनों खिलाड़ी एशिया कप में होने वासे मैच से पहले एक-दूसरे से मिले।
Asia Cup 2023 Ind vs Pak LIVE: क्या होगी किंग कोहली की योजना
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच संजय बांगड़ ने पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण का मुकाबला करने के लिए विराट कोहली की नीतियों और पिछले कुछ समय में उनकी तकनीक के विकास पर बात की। भारत के पूर्व क्रिकेटर और कोच संजय बांगर ने बताया कि विराट कोहली पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण का मुकाबला कैसे करेंगे।
Ind vs Pak live: पाकिस्तान ने किया प्लेइंग इलेवन का एलान
पाकिस्तान ने एशिया कप के हाई वोल्टेज मैच से पहले अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान किया। पाकिस्तान ने पहले मैच में एशिया कप के पहले मैच में दमदार जीत हासिल करके इतिहास रचा। पाकिस्तान पहले मैच में नेपाल के खिलाफ जिस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरा था, उन्हें ही भारत के खिलाफ बरकरार रखने का एलान किया है।
Ind vs Pak live: एशिया कप को लेकर क्या बोले रोहित
रोहित ने पल्लेकेले में शुक्रवार को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट के महत्व और इसके विशाल इतिहास के बारे में बात की। ऐसे में रोहित से वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर एक सवाल किया जिस पर जवाब देते हउए उन्होंने कहा कि ये कोई फिटनेस टेस्ट नहीं है।
Asia Cup 2023 Ind vs Pak LIVE: कल होगा अहम मुकाबला
भारतीय टीम पाकिस्तान से भिड़ने को पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में टीम कड़े मुकाबले के लिए पूरी तरह से एक्शन में दिखी। भारत की ओर से सभी खिलाड़ी इस महामुकाबले को लेकर काफी उत्साहित हैं।