Bahraich News: बहराइच में घाघरा नदी में डूबे दो युवक, 20 घंटे बाद म‍िले दोनों के शव, लाश देख बदहवास हुए पर‍िजन

Advertisement

Bahraich News: बहराइच में घाघरा नदी में डूबे दो युवक, 20 घंटे बाद म‍िले दोनों के शव, लाश देख बदहवास हुए पर‍िजन

प्रियंका कुमारी(संवाददाता)

जरवल रोड पर जानवर चराने जा रहे दो लोग नदी में डूब गए। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। गोताखोर की मदद से दोनों के शवों को बरामद किया गया।

जरवलरोड थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत अहाता निवासी संजय (15) पुत्र जगतराम गौतम और धनीराम (40) पुत्र बदलू दोपहर करीब दो बजे भैंस लेकर बरौलिया घाट के निकट घाघरा नदी को पार कर उस पार भैंस चराने के लिए जा रहे थे। नदी पार करते समय संजय घाघरा की लहरों मे डूबने लगा।

संजय को डूबता देख धनीराम बचाने दौडे और संजय का हाथ पकड़ कर खींचने लगें।दोनों घाघरा की गहराई में डूब गए। सूचना पर जरवल चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कर दी देर शाम दोनों का शव घाघरा नदी से बरामद हो गया। थाना प्रभारी दद्दन सिंह ने बताया शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दी गई है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer