घर में उग गया है पीपल का पेड़ तो न करें अनदेखा, वरना बर्बाद हो जाएंगी घर की खुशियां, परिवार में मच जाएगी तबाही!

Advertisement

घर में पीपल का पेड़ उग जाए तो इस तरह करें उपाय, गंभीर संकटों से मिलेगी  मुक्ति - If a Peepal tree grows in the house then take measures like this  you

प्रियंका कुमारी(संवाददाता)

Vastu Tips:

Advertisement
हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ को बहुत पवित्र माना गया है। कहा जाता है कि पीपल के पेड़ में ब्रह्मा, विष्णु और भगवान शिव का वास होता है। शास्त्रों में इस पेड़ को लेकर कई नियम बताए गए हैं। ऐसे में वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए पीपल के पेड़ के बारे में। वैसे तो पीपल के पेड़ की पूजा की जाती है क्योंकि पीपल के पेड़ में सभी देवी-देवताओं का वास होता है। लेकिन पीपल के पेड़ का घर में होना वास्तु शास्त्र के अनुसार उचित नहीं माना जाता है। पीपल के पेड़ का घर में उगना बहुत अशुभ होता है। इसलिए पीपल के पेड़ को घर में नहीं उगने देना चाहिए और उग आये तो उसे उखाड़ देना चाहिए।

आमतौर पर हम सभी लोगों ने देखा होगा कि कई बार घर की छत पर या किसी दीवार के सहारे पीपल का पेड़ निकल जाता है। फिर ऐसे में लोगों को समझ नहीं आती कि इस स्थिति में क्या किया जाए। अगर आपके घर भी पीपल का पेड़ बार-बार उग जाता है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आइए विस्तार से जानते हैं कि अगर घर में पीपल का पेड़ उग गया है तो उसे कैसे हटाएं ताकि कोई वास्तु दोष न लगे।

घर में उग जाए पीपल का पेड़ तो करें ये काम

  1. यदि आपके घर में पीपल का पेड़ उग गया है तो इसे थोड़ा बड़ा होने दें। उसके बाद इसे मिट्टी सहित खोदकर किसी दूसरी जगह पर लगा दें।
  2. पीपल का पेड़ घर में होने से परिवार के लोग तरक्की नहीं कर पाते और इसके होने से रोज नई समस्याओं का जन्म होता है। पीपल के पेड़ को काटना नहीं चाहिए ऐसा करना अशुभ माना जाता है। अगर किसी विशेष परिस्थिति में कटना पड़े तो उसकी पूजा करके रविवार को ही काटना चाहिए और किसी दिन नहीं काटना चाहिए।
  3. अगर आपके घर में बार-बार पीपल का पेड़ उग जाता है तो ऐसे में आप 45 दिन तक पीपल के उस पौधे की पूजा करें और उस पर कच्चा दूध चढ़ाते रहें। फिर 45 दिन बाद पीपल के पौधे को जड़ समेत किसी दूसरे जगह पर लगा दें। ऐसा करने से वास्तु दोष भी नहीं लगेगा।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer