Asia Cup 2023 Points Table : पाकिस्तान और श्रीलंका ने जीता एक एक मैच, लेकिन कौन निकला सबसे आगे

Advertisement

Babar Azam - India TV Hindi

प्रियंका कुमारी(संवाददाता)

Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 में अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। पाकिस्तान और नेपाल के बीच पहला मुकाबला खेला गया, जिसे पाकिस्तान ने बड़ी ही आसानी से अपना कर लिया। इसके बाद श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें आमने सामने आईं, उम्मीद की जा रही थी कि दोनों के बीच कड़ाकेदार मुकाबला देखने के लिए मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और श्रीलंका ने पहले तो बांग्लादेश को सस्ते में आउट कर दिया और इसके बाद जब बल्लेबाजी ​बारी आई तो कई ओवर शेष रहते, मैच को अपने नाम कर लिया। लेकिन अब सवाल ये है कि जब पाकिस्तान और श्रीलंका ने एक एक मैच अपने नाम कर ही लिया है तो प्वाइंट्स टेबल में कौन सी टीम आगे ​निकल गई और हारने वाली टीमों में कौन सी टीम सबसे पीछे चल रही है।

एशिया कप के लिए दो ग्रुप में बांटी गई हैं टीमें 

एशिया कप में इस बार श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को ग्रुप बी में रखा गया है, वहीं भारत, पाकिस्तान और नेपाल एक ग्रुप में हैं। पहला मैच ग्रुप एक में पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, इसमें पाकिस्तान नेपाल को 238 रन के भारी अंतर से हराया। इसके बाद दूसरे दिन श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें आमने सामने आईं, जिसमें श्रीलंका ने बांग्लादेश को पांच विकेट से जीता और दो अंक अर्जित कर लिए। अंक तो दोनों टीमों के पास दो दो ही हैं, लेकिन नेट रन रेट के मामले में पाकिस्तानी टीम श्रीलंका से काफी आगे है।

पाकिस्तान का नेट रन रेट श्रीलंका से बेहतर 
पाकिस्तान के पास अब तक दो अंक आ चुके हैं और उसका नेट रन रेट प्लस 4.760 का है। वहीं श्रीलंका के पास भी दो अंक हैं और टीम का नेट रन रेट +0.951 का है। जो टीमें हारी हैं यानी बांग्लादेश और नेपाल उसका नेट रन रेट माइनस में चल रहा है। अब अफगानिस्तान और भारत दो टीमें ऐसी हैं, जिन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेला है।

टॉप की चार टीमें करेंगी सुपर 4 में एंट्री 
इस साल के एशिया में कुछ छह टीमें भाग ले रही हैं। तीन तीन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। सभी टीमें लीग चरण में दो दो मैच खेलेंगी, उसके बाद जो दो टीमें प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहेंगी, वो सुपर 4 में जाएंगी। इसके बाद सभी को एक दूसरे से एक एक मैच खेलना होगा, यानी हर टीम को तीन मैच मिलेंगे, इसके बाद जो दो टीमें प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहती हैं तो वे फाइनल में जाएंगी और इसके बाद जीतने वाली टीम इस साल की एशिया कप की चैंपियन बन जाएगी।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer