



*पार्षद पति अवैध बोरिंग करवाने हेतु करते हैं अवैध उगाही!
प्रियंका कुमारी(संवाददाता)
उत्तर पूर्वी दिल्ली:- आम आदमी पार्टी व उसके प्रतिनिधि जहाँ एक तरफ अपनी ईमानदारी का ढिंढोरा पीटते हैं वहीं दूसरी तरफ उन्हीं की पार्टी के प्रतिनिधि व निगम पार्षद उनकी इस कथनी को गलत साबित करने व उनकी कार्यशैली को पलीता लगाने में लगे हुए हैं दरअसल मामला कुछ इस प्रकार है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के हर्षविहार वार्ड नं 237 से आम आदमी पार्टी की निगम पार्षद पूनम निर्मल जोकि वहाँ की मौजूदा वर्तमान निगम पार्षद हैं उनके संरक्षण में पूरे वार्ड में चाहे वह हर्षविहार हो या 27 बीघा, 80 गज, राजीव नगर, शिवानी वाटिका आदि क्षेत्र में अवैध बोरिंग व बोरबैल करवाने हेतु बोरबैल माफियाओं को संरक्षण प्रदान करने हेतु वहाँ की निगम पार्षद पूनम निर्मल के पति प्रदीप निर्मल द्वारा अवैध रूप से सुविधा शुल्क वसूला जाता है व वसूलवाया जाता है जिसके चलते पूरे हर्षविहार क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध रूप से खुलेआम अवैध बोरिंग, बोरबैल व जल दोहन खूब दबकर किया अथवा करवाया जा रहा है।
आये थे ईमानदारी की दुहाई देकर फैलाने लगे भ्रष्टाचार
वहीं क्षेत्रीय जनता का कहना व आरोप है कि उक्त निगम पार्षद व उनके पति चुनाव से पहले खूब ईमानदारी की दलीलें देकर आये थे उन पर भरोसा कर क्षेत्रीय जनता ने उनको अपना वोट व समर्थन देकर विजयी बनाया लेकिन अब मौजूदा हालात को देखते हुए सभी को अपने किये पर पछताने जैसा प्रतीत हो रहा है।
सूत्रों के मुताबिक निगम पार्षद पूनम निर्मल व उनके पति प्रदीप निर्मल का साफ कहना है कि उन्हें सुविधा शुल्क दीजिये व क्षेत्र में खूब धडल्ले से अवैध बोरिंग, बोरबैल व जल दोहन कीजिये बाकी पुलिस, एमसीडी, एनजीटी, जिला प्रशासन व सभी सरकारी विभाग को स्वंय संभाल लेंगे कोई कार्यवाही नहीं होने देंगे यह है उनका कहना, जल स्तर दिन प्रतिदिन नीचे जाता जा रहा है एनजीटी ने अभी हाल ही में बोरबैल पर सख्ती का रूख अपनाते हुए अपना नोटिफिकेशन भी जारी किया था लेकिन हर्षविहार खासकर वार्ड नं 237 में मौजूदा निगम पार्षद की वजह से सभी नियमों को ताक पर रखकर उनकी खूब धज्जियां उड़ाई अथवा उडवाई जा रही है।