Manipur Violence: अभी नहीं थमी मणिपुर हिंसा! पिछले 12 घंटे में गोलीबारी की घटनाओं में दो लोगों की मौत

Advertisement

Manipur Violence: अभी नहीं थमी मणिपुर हिंसा! पिछले 12 घंटे में गोलीबारी की घटनाओं में दो लोगों की मौत

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

Advertisement

इम्फाल, एजेंसी। हिंसाग्रस्त मणिपुर में एक बार फिर गोलीबारी की घटना हुई है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। मणिपुर में यह दो मौतें पिछले 12 घंटों के अंतराल में हुई हैं। इसके अलावा अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार (31 अगस्त) सुबह बिष्णुपुर जिले के खोइरेंटक तलहटी और चुराचांदपुर जिले के चिंगफेई और खौसाबुंग इलाकों में दो समूहों के बीच भारी गोलीबारी हुई।

अधिकारियों के मुताबिक, ताजा गोलीबारी की घटना बुधवार शाम को हुई। गोलीबारी में एक शख्स के सिर पर गोली लगी, जिसके बाद उसकी इलाज के लिए गुवाहाटी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घायल व्यक्ति की भी गुरुवार सुबह करीब नौ बजे इलाज के दौरान चुराचांदपुर जिला अस्पताल में मौत हो गई।

मंगलवार को भी हुई थी हिंसा

अधिकारियों के मुताबिक, बुधवार शाम को चिंगफेई इलाके में गोली के छर्रे लगने से घायल हुए पांच लोगों में से तीन को चुराचांदपुर जिला अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि एक शख्स के सिर पर गोली के छर्रे लगे, जबकि अन्य को कंधे, पैर और पीठ पर चोटें आईं हैं। वहीं, मंगलवार को बिष्णुपुर के नारायणसेना गांव के पास हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और छह घायल हो गए थे।

सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया

इस बीच मणिपुर पुलिस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, सुरक्षाबलों ने कांगपोकपी, थौबल, चुराचांदपुर और इंफाल-पश्चिम जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान में सुरक्षाबलों ने 5 हथियार, 31 गोला-बारूद, 19 विस्फोटक, आईईडी सामग्री के 3 पैक बरामद किए गए हैं

राज्य पुलिस ने अलग-अलग हिंसाग्रस्त जिलों में 130 नाके स्थापित किए हैं। कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले 1,646 लोगों को हिरासत में लिया है। बता दें कि 3 मई को मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने के बाद से अबतक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हिंसा में सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer