



विनीत माहेश्वरी(संवाददाता)
नई दिल्ली, जेएनएन। Khatron Ke Khiladi 13 Elimination:
खतरों के खिलाड़ी अपने नए सीजन के साथ एक बार फिर दिल दहला देने वाले स्टंट्स लेकर लौट आया है। शो में टीवी, फिल्म और म्यूजिक समेत एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के हर फील्ड से सेलेब्स ने हिस्सा लिया है।खतरों के खिलाड़ी 13 से अब तक कई कंटेस्टेंट बाहर हो चुके हैं। कोई स्टंट करने में नाकाम रहा, तो किसी को चंद सेकेंड की देरी की वजह से शो से अलविदा लेना पड़ा। वहीं, अब एक और कंटेस्टेंट का सफर खत्म होने की जानकारी सामने आई है।
इस कंटेस्टेंट का कटा शो से पत्ता
अंजुम फकीह के बाद अब खतरों के खिलाड़ी 13 से एक और हसीना का एविक्शन होने वाला है। दरअसल, शो की शूटिंग पहले ही साउथ अफ्रीका के केप टाउन में पूरी की जा चुकी है। ऐसे में टीवी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी के इस बार एलिमिनेट होने की जानकारी आई है। सियासत डॉट कॉम की खबर के अनुसार, रोहित शेट्टी शो से आने वाले एपिसोड में नायरा बनर्जी को बाहर करने वाले हैं। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई बाहर
नायरा बनर्जी पिछले हफ्ते में डेंजर जोन में थीं। खतरों के खिलाड़ी 13 के बाकी कंटेस्टेंट्स ने उन्हें और अंजुम फकीह को सबसे कमजोर खिलाड़ी के तौर पर चुना था। इसके बाद दोनों को एलिमिनेशन टास्क परफॉर्म करना पड़ा। जहां कुछ मिनट के अंतर से नायरा बच गई थीं और अंजुम को बाहर जाना पड़ा था।
ये कंटेस्टेंट्स हो चुके हैं एलिमिनेट
अंजुम फकीह को रोहित शेट्टी ने खतरों के खिलाड़ी 13 में दूसरा मौका दिया था। कुंडली भाग्य एक्ट्रेस ने वाइल्ड कार्ड एंट्री बन वापसी की थी, लेकिन ज्यादा दिनों तक वो शो में टिक नहीं पाईं। अंजुम फकीह से पहले खतरों के खिलाड़ी 13 से डेजी शाह, रूही चतुर्वेदी और अंजलि आनंद एलिमिनेट हो चुकी हैं। वहीं, रोहित रॉय ने चोट लगने की वजह से खुद ही शो छोड़ दिया था।
केकेके 13 में बचे खिलाड़ी
नायरा बनर्जी के जाने के बाद खतरों के खिलाड़ी 13 में 8 खिलाड़ी बचेंगे, जो शो की ट्रॉफी जीतने के लिए मुकाबला करेंगे। इनमें ऐश्वर्या शर्मा अर्चना गौतम, अर्जित तनेजा, डिनो जेम्स, रश्मीत कौर, शीजान खान, शिव ठाकरे और सौंदस मौफाकिर का नाम शामिल है।