PhonePe के यूजर्स अब आसानी से करें शेयरों की खरीद-बिक्री, मौजूदा यूजर्स इस तरह नए सर्विस का लाभ उठाएं

Advertisement

Phonepe- India TV Paisa

प्रियंका कुमारी(संवाददाता)

डेकाकॉर्न वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी फोनपे अपने यूजर्स के लिए एक और सुविधा शुरू की है। कंपनी ने स्टॉक ब्रोकिंग सेक्टर में एंट्री मारी है। इसके बाद यूजर्स अब शेयर की खरीद-बिक्री आसानी से कर पाएंगे। कंपनी ने इसके लिए नया ऐप शेयर (डॉट) मार्केट लॉन्च किया है। डेकाकॉर्न से आशय ऐसी स्टार्टअप कंपनी से है जिसका बाजार मूल्यांकन 10 अरब डॉलर से अधिक है। PhonePe उपयोगकर्ता अपने PhonePe से जुड़े मोबाइल नंबरों का उपयोग करके ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं और साथ ही वेब प्लेटफ़ॉर्म तक पहुंच सकते हैं। एक बार लॉगिन करने के बाद, वे अपने ब्रोकिंग और डीमैट खातों को सक्रिय करने के लिए केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

Advertisement

शेयर और ईटीएफ के साथ शेयर.मार्केट की शुरुआत 

उज्ज्वल जैन इस नए मंच-शेयर.मार्केट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) होंगे। फोनपे के संस्थापक और सीईओ समीर निगम ने कहा कि शेयर ब्रोकिंग खंड में उतरने के साथ कंपनी ने अपना वित्तीय सेवा पोर्टफोलियो पूरा कर लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें एक ब्रांड के रूप में शेयर.मार्केट मिला है।’’ वॉलमार्ट समूह की कंपनी फोनपे ने शेयर और ईटीएफ के साथ शेयर.मार्केट की शुरुआत की है। कंपनी धीरे-धीरे इसमें वायदा एवं विकल्प खंड भी जोड़ेगी। इसके अलावा यह अन्य खंड में भी उतरेगी। ब्रांड का अनावरण बीएसई के प्रबंध निदेशक और सीईओ सुंदररमन राममूर्ति ने किया। अभी फोनपे भुगतान, ई-कॉमर्स, बैंकिंग और बीमा सेवाएं प्रदान करती है।

मिलेंगी ये सारी सुविधाएं 

PhonePe के अनुसार, शेयर (डॉट) मार्केट एक स्केलेबल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म, मार्केट इंटेलिजेंस और अनुसंधान-आधारित वेल्थबास्केट्स प्रदान करके डिस्काउंट ब्रोकिंग को बढ़ावा देगा। यह एक मोबाइल ऐप और एक वेब प्लेटफॉर्म के रूप में उपलब्ध होगा, जो खुदरा निवेशकों को स्टॉक खरीदने, इंट्रा डे ट्रेड करने, क्यूरेटेड वेल्थबास्केट और म्यूचुअल फंड खरीदने में सक्षम करेगा। फोनपे का यह नया प्लेटफ़ॉर्म एक सहज वॉचलिस्ट ट्रैकर के साथ स्टॉक मार्केट, सूचकांकों, स्टॉक और क्षेत्रों को ट्रैक करने की सुविधा प्रदान करेगा।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer