



भूमि शर्मा (सवांददाता)
लंबे समय के इंतजार और कई अफवाहों के बाद आखिरकार Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo V29e लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कई खास फीचर्स है लेकिन इसका लुक और डिजाइन इसे सबसे अलग बनाता है। इस डिवाइस में 5000mAh की बैटरी और 64MP कैमरा और 16GB रैम मिलता है। आइये जानते हैं इस फोन की कीमत कीमत है और आप इसे कहां खरीद सकते हैं।
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo V29e को लॉन्च कर दिया है। यह फोन आज यानी 28 अगस्त दोपहर 12 बजे एक लाइव स्ट्रीमिंग इवेंट के जरिए लॉन्च किया गया। इस फोन में कई खास फीचर्स दिए गए है।
इस फोन में आपको बेहतरीन लुक के साथ 5000mAh की बैटरी, 64MP कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है। आइये इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।
Vivo V29e स्पेसिफिकेशंस
- Vivo V29e में 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट 1,300nits की पीक ब्राइटनेस, 360Hz PWM डिमिंग और 93.3 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है।
- बता दें कि इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है, जो 16GB रैम के साथ आता है।
- इसके अलावा हैंडसेट में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी भी दी गई है।