



भूमि शर्मा (सवांददाता)
मार्केट में नया लॉन्च हुआ रिवर्स ऑस्मोसिस वॉटर प्यूरीफायर एक शानदार और बेहतरीन फीचर्स के साथ सस्ते दामों पर मिल रहा है। इन रिवर्स ऑस्मोसिस प्यूरीफायर का मजबूत डिजाइन आपके किचन का लुक बदल सकता है। यदि आप भी अपने घर के लिए एक बेहतर RO Water Purifier की तलाश कर रहे हैं तो 2023 की ये लिस्ट देखें।
मौजूदा समय में प्रदूषित वातावरण में पीने के पानी को शुद्ध बनाना काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है। अक्सर साफ दिखने वाले पानी में भी हानिकारक और घुली हुई अशुद्धियां होती हैं, जो हमें काफी हद तक बीमार बना सकती हैं। ऐसे में एकमात्र विकल्प बचता है कि आप अपने घर में एक बेहतर Water Filter For Home खरीद लाएं।
पानी को शुद्ध और स्वादिष्ट बनाने के लिए की जरुरत होती है। अगर आप बजट रेंज में वॉटर प्यूरीफायर लेना चाहते हैं तो यह आर्टिकल देखें। यहां पर आपको घर के लिए एक किफायती और बेहतर तकनीक वाले वॉटर प्यूरीफायर की लिस्ट मिल रही है। इस प्रकार आप आसानी से बिना समय बर्बाद करें एक बेहतर प्यूरीफायर को अपने घर ला सक
Reverse Osmosis Water Purifier: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
बताएं गए वॉटर प्यूरीफायर में आप अपने किचन के अनुसार बेस्ट डिजाइन और कम कीमत के अनुसार वॉटर फिल्टर खरीद सकते हैं। आप RO Water Purifier में नीचे दिए गए बेस्ट ब्रांड को अपना चयन बना सकते हैं, जिसमें वीगॉर्ड, एचयूएल प्योरइट, फैबर, Kent RO और फेबर जैसे वॉटर प्यूरीफायर मिल रहे है।
1. V-Guard Rejive Water Purifier RO (Reverse Osmosis) 6.5L
सबसे पहले बात करते हैं वी-गार्ड Water Filter For Home की। यह 6.5 लीटर की क्षमता के साथ आता है, जो 8 स्टेज में पानी को शुद्ध करता है। इसका डिजाइन काफी दमदार है, साथ ही इसकी रिवर्स ऑस्मोसिस तकनीक पानी में से सभी बैक्टीरिया को नष्ट करती है।