World Athletics Championship 2023: नीरज चोपड़ा ने दिलाया भारत को पहला गोल्ड, ये हैं 19वें सत्र के टॉप 10 देश

Advertisement

World Athletics Championship 2023: नीरज चोपड़ा ने दिलाया भारत को पहला गोल्ड, ये हैं 19वें सत्र के टॉप 10 देश

भूमि शर्मा (सवांददाता)

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023’ का आयोजन इंटरनेशनल एसोशिएसन ऑफ एथलेटिक्स फेडनेशंस (IAAF) द्वारा हंगरी के बुडापेस्ट में 19 से 27 अगस्त तक आयोजित किया गया। भारतीय एथलेटिक्स टीम के नीरज चोपड़ा ने ‘भाला फेक (Javelin Throw)’ प्रतियोगिता के फाइनल में 88.17 मीटर दूर भाला फेक कर स्वर्ण पदक जीता। Medal Table में भारत 18वें स्थान पर रहा।

Advertisement

: एथलेटिक्स की वैश्विक प्रतिस्पर्धा ‘विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023’ का आयोजन इंटरनेशनल एसोशिएसन ऑफ एथलेटिक्स फेडनेशंस (IAAF) द्वारा हंगरी के बुडापेस्ट में 19 से 27 अगस्त तक आयोजित किया गया। वर्ष 2019 तक ‘वर्ल्ड चैंपियनशिप इन एथलेक्टिस’ के नाम से जानी जाती रही इस द्विवर्षीय प्रतिस्पर्धा का 19वां संस्करण हंगरी की पहली वैश्चिव स्तर की खेल प्रतिस्पर्धा रही।

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के आखिरी दिन भारतीय एथलेटिक्स टीम के नीरज चोपड़ा ने ‘भाला फेक (Javelin Throw)’ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। हरियाणा के पानीपत के रहने वाले नीरज ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में 88.17 मीटर दूर भाला फेक कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के अरशद नदीम (87.82 मीटर) को हराया।

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने साथ ही 2024 में पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है।

World Athletics Championship 2023: 19वें सत्र के Medal Table में टॉप 10 देश

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में पहला स्थान अमेरिकी खिलाड़ियों का रहा। मेडल तालिका में 12 स्वर्ण, 8 रजत और 9 कांस्य के साथ अमेरिका को कुल 29 पदक मिले। वहीं, दूसरे स्थान पर कनाडा रहा, जिसे कुल 6 पदक (4 स्वर्ण) मिले। तीसरे स्थान पर रहे स्पेन को कुल 5 पदक मिले (4 स्वर्ण)। इस तालिका में 18वें स्थान पर भारत के साथ-साथ बहरीन, बुर्कीना फासो, डॉमिनियन रिपब्लिक, सर्बिया और वेनेजुएला रहे।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer