



भूमि शर्मा (सवांददाता)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Reliance AGM 2023 Live: देश की सबसे बड़ी रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम 46वीं एजीएम सोमवार (28 अगस्त, 2023) को होने जा रही है। एजीएम दोपहर के दो बजे शुरू होगी।
जियो फाइंनेसियल सर्विसेज के अलग होने के बाद इस एजीएम को काफी अहम माना जा रहा है। इसमें कंपनी कई नए प्रोडक्ट्स के लॉन्च के साथ विस्तार की भी घोषणा कर सकती है।
इसके अलावा रिटेल कारोबार के आईपीओ, वैल्यूएशन और जियो के आईपीओ को लेकर भी कुछ अपडेट्स आ सकते हैं। बता दें, रिलायंस ने पिछले कुछ वर्षों में तेजी से अपने कारोबार को बदला है। इस कारण कारोबारी विस्तार से जुड़े एलान पर निवेशकों की निगाहें रहेंगी।