PM Modi: पीएम मोदी के संबोधन के दौरान बिगड़ गई शख्स की तबीयत, प्रधानमंत्री ने तुरंत उठाया ये कदम

Advertisement

PM Modi: पीएम मोदी के संबोधन के दौरान बिगड़ गई शख्स की तबीयत, प्रधानमंत्री  ने तुरंत उठाया ये कदम - Man health deteriorated during PM Modi address at  Palam airport asks his

प्रियंका कुमारी(संवाददाता)

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस की चार दिवसीय यात्रा से भारत लौट आए हैं। वतन वापस लौटते ही पीएम का दिल्ली हवाई अड्डे पर आगमन के बाद गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी।

चंद्रयान-3 की सफलता पर मिले बहुत सारे बधाई संदेश

उन्होंने बताया कि चंद्रयान-3 की सफलता पर ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान उन्हें बहुत सारे बधाई संदेश मिले। साथ ही इस दौरान पीएम मोदी ने एलान किया कि चंद्रमा पर जिस जगह पर विक्रम लैंडर उतरा था, अब से उसे ‘शिव शक्ति’ के नाम से जाना जाएगा।

पीएम मोदी ने डॉक्टरों को दिया निर्देश

हालांकि, जब पीएम मोदी एयरपोर्ट पर लोगों को संबोधित कर रहे थे, तभी वहां मौजूद एक शख्स की हालत बिगड़ गई। जिसके बाद पीएम मोदी ने अपने डॉक्टरों की टीम से उस व्यक्ति की जांच करने को कहा, जो अचानक जमीन पर गिर गया था।

गर्मी के कारण बिगड़ गई थी व्यक्ति की तबीयत

बता दें कि एयरपोर्ट पर ज्यादा गर्मी होने के कारण शख्स की सेहत बिगड़ गई थी और वे चक्कर खाकर ही नीचे गिर गया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने अपनी मेडिकल टीम से उस व्यक्ति की जांच करने को कहा। दरअसल, पीएम मोदी दिल्ली में अगले महीने जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के बारे में बात कर रहे थे। तभी उनकी नजर उस व्यक्ति पर पड़ी जो अस्वस्थ महसूस कर रहा था।

जेपी नड्डा ने किया पीएम मोदी का स्वागत

बताते चलें कि पालम हवाई अड्डे पर भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा और पार्टी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने पालम एयरपोर्ट के बाहर उनके स्वागत के लिए एकत्र हुए लोगों का भी अभिनंदन किया।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer