Ram Mandir: द‍िव्‍य राम मंद‍िर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होंगे 25 हजार श्रद्धालु, तैयार‍ियां शुरु

Advertisement

Ram Mandir: द‍िव्‍य राम मंद‍िर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होंगे 25 हजार श्रद्धालु, तैयार‍ियां शुरु

प्रियंका कुमारी(संवाददाता)

राममंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक शुक्रवार से शुरू हुई। इससे पूर्व मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने राममंदिर समेत अन्य परियोजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया। इसके बाद रामजन्मभूमि परिसर स्थित मंदिर निर्माण की कार्यदायी संस्था एलएंडटी के कार्यालय में बैठक की गई।

अप्रैल माह से लगातार प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हो रही बैठकें

मंदिर निर्माण समिति से पहले प्राण प्रतिष्ठा प्रबंधन योजना समिति की बैठक भी हुई। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने बताया कि अप्रैल माह से लगातार प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बैठकें हो रही हैं। शुक्रवार को समिति के 30 सदस्यों के साथ बैठक हुई।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयार‍ियां शुरु

बैठक में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आने वाले ऐसे 25 हजार श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था करने पर विमर्श हुआ, जिनके पास रहने-खाने का इंतजाम नहीं होगा। इनके लिए जगह-जगह भंडारे का आयोजन होगा। टेंट सिटी बनाकर इनके रहने के इंतजाम होंगे।

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं को म‍िलेंगी ये सुव‍िधायें

बैठक के बाद तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डा. अनिल मिश्र ने बताया कि तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र, पावर स्टेशन, वाटर प्लांट, परकोटा, रिटेनिंग वाल, लाइटिंग आदि योजनाओं की प्रगति जानी गई। कार्यदायी संस्था के अभियंताओं ने विश्वास दिलाया कि मंदिर निर्माण की पूरक यह सभी योजनाएं दिसंबर तक पूरी हो जाएंगी।

मंदिर के भूतल का काम अंतिम चरण में

डा. अनिल ने बताया कि मंदिर के भूतल का काम अंतिम स्पर्श की ओर है। भूतल में मूर्तिकारी का काम चल रहा है व मंदिर की आंतरिक परिक्रमा की फर्श बनाई जा रही है। परकोटे का काम भी संचालित है। जहां-जहां परकोटा निर्माण से मंदिर निर्माण कार्य में बाधा नहीं आएगी, वहां काम चलता रहेगा। शेष परकोटा निर्माण मंदिर बनने के बाद होगा। बैठक में ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय, निर्माण प्रभारी गोपाल, ट्रस्ट की ओर से नियुक्त प्रोजेक्ट मैनेजर जगदीश आफले आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer