ICSI CS Topper List: हो गया सीएस प्रोफेशनल परीक्षा के नतीजों का एलान, राशि, जेनी और मान्या ने किया टॉप

Advertisement

ICSI ने जारी किए एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल के नतीजे, ये हैं टॉपर्स - icsi  declared executive and professional result see here topper list tedu -  AajTak

भूमि शर्मा (सवांददाता)

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (Institute of Company Secretaries of India ICSI) की ओर से आज 25 अगस्त, 2023 को आईसीएसआई सीएस जून परीक्षा के परिणाम 2023 की घोषणा होनी है। इसके तहत सीएस प्रोफेशनल के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। नतीजे आईसीएसआई की आधिकारिक साइट icsi.edu पर जारी होंगे। स्टूडेंट्स जरूरी डिटेल्स एंटर करके परिणाम की जांच कर सकते हैं।

Advertisement

ICSI CS Result Toppers List 2023: ये हैं प्रोफेशनल परीक्षा के टॉपर 

राशि अमृत पारख

जेनी दीपेन PANCHMATIA

मान्या श्रीवास्तव

निराली लाखुभाई चावड़ा

ICSI CS Result Toppers List 2023: 2 बजे आएगा एग्जीक्यूटिव का रिजल्ट 

एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम का रिजल्ट दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा। वहीं रिजल्ट के साथ ही टॉपर की भी घोषणा कर दी जाएगी। इसके बाद मालूम चल जाएगा कि सीएस एग्जीक्यूटिव की जून परीक्षाओं में किन स्टूडेंट्स ने टॉप किया है।

ICSI CS Result Toppers List 2023: ये हैं पिछले साल सीएस प्रोफेशनल जून और दिसंबर परीक्षा के टॉपर

साल 2022 में प्रोफेशनल परीक्षा में निकिता रमेश भाई चांदवानी,गिरीश कर डी मरूर और हर्षदीप चौधरी ने टॉप किया था। वहीं दिसंबर सत्र के लिए प्रोफेशनल चिराग अग्रवाल, एस स्वाति, रिया BHAGCHANDANI, अनमोल अजय जैन, अपर्णा मुकेश अग्रवाल, SARANYA, अमन कुमार कर्ण, मानव शिंगारी, हरीश कुमार पुखराज चौधरी, चांदनी डालमिया ने टॉप किया था।

इन तारीखों में हुई थी परीक्षा

सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल की परीक्षाएं 1 से 10 जून 2023 के बीच देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गईं। वहीं, अब परीक्षार्थी बड़ी बेसब्री से नतीजों की राह देख रहे हैं, जो कि जल्द समाप्त होने वाला है।

ICSI CS Result 2023: आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव रिजल्ट की ऐसे करें जांच

सबसे पहले उम्मीदवारों को आईसीएसआई की आधिकारिक साइट icsi.edu पर जाना होगा।  इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध आईसीएसआई सीएस रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें।अब लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। अब पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास भविष्य के लिए रख लें।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer