नई दिल्ली, पीटीआई। BRICS Summit 2023: दक्षिण अफ्रीका की राजधानी जोहान्सबर्ग में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैश्विक नेताओं को भारतीय विरासत को प्रतिबिंबित करने वाली कलाकृतियां और पारंपरिक वस्तुएं उपहार में दी।

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति को मोदी ने भेंट की तेलंगाना की ‘सुराही’

अधिकारियों के मुताबिक, पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा को तेलंगाना की ‘सुराही’ की एक जोड़ी और उनकी पत्नी और मेजबान देश की प्रथम महिला को नगालैंड की शॉल भेंट की।

अधिकारियों ने बताया कि ‘बिदरी फूलदान’ कर्नाटक के शहर बीदर के लिए विशेष रूप से एक भारतीय नवाचार है। इसे जस्ता, तांबा और अन्य अलौह धातुओं के मिश्र धातु से ढाला जाता है। ढलाई पर सुंदर पैटर्न उकेरे गए हैं और शुद्ध चांदी के तार से जड़े गए हैं।