नवजात शिशु का शव नाले में देख – DCD के मार्शल ने पुलिस को सूचित किया।

Advertisement

प्रियंका कुमारी(संवाददाता)

(यूपी) लोनी के थाना इंद्रापुरी के अंतर्गत शुक्रवार दोपहर लोनी 2 नंबर पर नवजात शिशु का शव नाले के पास देखा गया। वहां मौजूद लोगों के मुताबिक़ लोनी रोड़ फ्लार्ड होटल के सामने वाले रोड पर नाले की सफाई करते समय एक नवजात शिशु का शव पाया गया ।बताया गया की जिसको नाला साफ करते समय नाला सफाई कर्मी शव को बाहर निकाल छोड़ चले गए। उसी दौरान वहां से गुजर रहे दिल्ली सिविल डिफेंस के मार्शल परवीन लोनी रोड से गोकलपुरी की और जा रहे थे। मार्शल प्रवीण ने देखा लोगों की भीड़ जमा है। और वहां एक नवजात शिशु नाले के बाहर पड़ा है। मार्शल ने तुरंत ही 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। तुंरत ही यूपी पुलिस आई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वही मार्शल प्रवीण ने बताया मुझे थाना प्रभारी ने मेरे कार्य की प्रशंसा करते हुए मेरे काम के लिए शाबाशी दी और मुझसे बोले कि तुमने.अच्छा काम किया या मेरी पीठ थपथपाई और वाहा से शव को उठाने में मेरी मदद भी ली। घटना लोनी 2 नंबर पर रेड फ्लार्ड होटल के समान वाले रोड की बताई जा रही है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer