शेयर बाजार की लगातार तीसरे दिन मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 65,200 के पार, निफ्टी में भी तेजी

Advertisement

Share Market - India TV Paisa

प्रियंका कुमारी(संवाददाता)

शेयर बाजार की आज लगातार तीसरे दिन मजबूत शुरुआत हुई है। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 33.94 अंक की तेजी के साथ 65,253.97 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 42.75 अंक की तेजी के साथ 19,439.20 अंक पर पहुंच गया है। आज के कारोबार में पावर सेक्टर, आईटी और बैंकिंग सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में शामिल शेयर में रिलायंस, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस, टीसीएस और एनटीपीसी में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी 50 में 35 शेयरों में तेजी और 16 में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी के टॉप गेनर हिंडाल्को है।

इन कंपनियों के शेयरों में तेजी

सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट और एनटीपीसी लाभ में थे। वहीं जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, भारती एयरटेल, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर नुकसान में थे। अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में थे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में थे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84.16 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 495.17 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer