IND vs IRE: बुमराह की कप्तानी में खुलेगी इस प्लेयर की किस्मत! भारत के लिए खेल सकता है पहला मैच

Advertisement

Indian Cricket Team- India TV Hindi

प्रियंका कुमारी(संवाददाता)

India vs Ireland 3rd T20: 

Advertisement
जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा टी20 मैच 23 अगस्त को खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज जीत चुकी है ऐसे में तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकते हैं। अंतिम टी20 मैच में कप्तान जसप्रीत बुमराह अपने रिजर्व खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। भारत को एशियाई खेलों में भी भाग लेना है और ऐसे में इस दौरे पर गए रिजर्व खिलाड़ियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। टीम मैनेजमेंट के पास आवेश खान, जितेश शर्मा और शाहबाज अहमद जैसे खिलाड़ियों को आजमाने का मौका है।

इस प्लेयर को मिल सकता है मौका 

29 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को आयरलैंड के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों में मौका नहीं मिला है, लेकिन टीम इंडिया सीरीज जीत चुकी है। ऐसे में जितेश शर्मा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। वह पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है। जितेश को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी मौका मिला था, लेकिन वह प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए थे।

IPL में दिखाया दम 

आईपीएल 2022 और 2023 में जितेश शर्मा का प्रदर्शन निखरकर सामने आया है। उन्होंने आईपीएल 2023 के 14 मैचों में 309 रन बनाए। वह पंजाब किंग्स के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं। उन्होंने 17 फर्स्ट क्लास मैचों में 632 रन और 47 लिस्ट-ए मैचों में 1350 रन बनाए हैं। लिस्ट-ए में उनके नाम दो शतक भी दर्ज हैं।

क्लीन स्वीप करने पर होंगी टीम इंडिया की निगाहें 

जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में तीसरा टी20 मैच जीतकर भारतीय टीम की निगाहें क्लीन स्वीप करने पर होंगी। आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा खेल दिखाने वाले प्लेयर्स को मौका मिला है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer