पति आदिल की पोल खोलते-खोलते फूली राखी सावंत की सांस, बोलीं- मार-मारकर कराया इस्लाम कबूल

Advertisement

Rakhi Sawant, Rakhi Sawant press conference- India TV Hindi

प्रियंका कुमारी(संवाददाता)

राखी सावंत को उनके बोल्ड और बिंदास अंदाज के लिए जाना जाता है। राखी कुछ भी करने से पहले ज्यादा सोचती नहीं हैं। वो काफी बेफिक्र हैं। इन दिनों राखी सावंत एक बार फिर अपने पति को लेकर चर्चा में आ गई हैं। अचानक से शादी, फिर मारपीट का मामला और इसके बाद पति के जेल पहुंचने की खबर सामने आई थीं। अब राखी के पति आदिल दुरानी जेल से छूट गए हैं और उन्होंने बाहर आते ही राखी सावंत पर कई गंभीर आरोप लगाए। इन आरोपों पर राखी सावंत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के चुप्पी तोड़ी है।

Advertisement

राखी ने फिर लगाए पति पर गंभीर आरोप 

राखी वीडियो में रोती नजर आ रही हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया,’वो बैंक रप्ट हो गई थीं, मेरे पास पैसा नहीं है। मैंने भाई से कहा जिसके बाद मुझे मां के इलाज के लिए मदद मिली। आदिल को बिग बॉस जाना है, स्टार बनना है। आदिल दो-तीन सी-ग्रेड फिल्में कर लेगा, लेकिन मैं जानती हूं इंडस्ट्री में कैसे टिकते हैं। वो गायब हो जाएगा। 8 महिने की शादी में इसने मुझे बहुत मारा है, आखिर मैं भी एक औरत हूं। पहली बात तो इसने मार-मारकर मुझसे इस्लाम कबूल करवाया है और फिर दो तलाक मेरे मुंह पर मारे हैं और तीसरा नहीं दिया है।’ इतना कहते ही राखी सांस फूलने लगी। उन्होंने सारी बातें रोते-रोते ही कहीं।

आदिल के दावे
आदिल ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें उसने कहा कि उससे शादी करने से पहले राखी ने रितेश को तलाक नहीं दिया था। आदिल का दावा है कि वो अब भी उससे पैसे लेती हैं। आदिल का दूसरा दावा है कि उसे ड्रग्स देकर राखी ने न्यूड वीडियो बनाए थे। उससे शादी के बाद चोरी-छिपे लंदन में पुराने पति रितेश से मुलाकात की थी। आदिल दुरानी ने बताया कि राखी उसे बुरी तरह पीटा करती थीं। आदिल दुरानी ने ये भी बताया कि राखी ने उससे लग्जरी गाड़ी और दुबई में घर खरीदवाया।

2.5 करोड़ से ज्यादा पैसे आदिल ने राखी पर किए थे खर्च
इसके अलावा आदिल दुरानी का दावा है कि उसने राखी सावंत पर कुल 2.8 करोड़ रुपये खर्च किए थे। साथ ही कहा कि राखी ने 3 लाख रुपये देकर इरानी लड़की से झूठा रेप केस कराया था। आदिल ने भी बताया कि राखी सावंत का यूट्रस नहीं है, जिस वजह से वो कभी मां नहीं बन सकती। शादी के बाद भी राखी मीडिया के सामने झूठ बोलती थीं। वो मीडिया के सामने पूछती थी कि आदिल से पूछो शादी कब करेगा।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer