



भूमि शर्मा (सवांददाता)
शाह रुख खान एटली के निर्देशन में बनी फिल्म जवान से सिनेमाघरों में दस्तक देंगे। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में पहली बार उनके साथ नयनतारा की जोड़ी फैंस को देखने को मिलेगी। शाह रुख खान को न सिर्फ अभिनय में बल्कि ऑडियंस की बेसब्री को कैसे बनाए रखना भी आता है। अब फिल्म की ओवरसीज एडवांस बुकिंग भी स्टार्ट हो गई है।
हरियाणा के मशहूर सिंगर राजू पंजाबी के अचानक निधन की खबर ने म्यूजिक इंडस्ट्री और उनके फैंस को झकझोर दिया है। इसके अलावा 400 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही गदर 2 के कलेक्शन में भारी गिरावट आई है। 11 वें दिन फिल्म का कलेक्शन एकदम से धड़ाम हो गया। यहां पढ़ें मनोरंजन से जुड़ी आज की बड़ी खबरें…
हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का निधन
हरियाणा के मशहूर सिंगर राजू पंजाबी ने 40 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। देसी देसी ना बोल्या कर, सॉलिड बॉडी, तू चीज लाजवाब गानों के लिए मशहूर राजू पंजाबी के अचानक निधन से उनका परिवार पूरी तरह से टूट चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज सुबह करीबन 4 बजे मशहूर सिंगर का निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजू पंजाबी को हालत बिगड़ने की वजह से उन्हें हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
एडवांस बुकिंग में जवान ने बेचे इतने टिकट
शाह रुख खान ‘पठान’ के बाद एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर तेज दहाड़ लगाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। वह जल्द ही एटली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जवान’ से सिनेमाघरों में दस्तक देंगे। उनकी फिल्म ‘जवान’ के प्रीव्यू के बाद, फिल्म के दो गाने भी रिलीज हो चुके हैं। इतना ही नहीं किंग खान ने बाहर देशों में ‘जवान’ की रिलीज से काफी समय पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी है।
‘गदर 2’ को 400 करोड़ क्लब के करीब पहुंच लगा झटका
सनी देओल अपने जुहू बंगले की नीलामी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच उनकी फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रही है। रिलीज के साथ ही सनी पाजी की फिल्म ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया था। अब नौबत ये आ गई है कि फिल्म 400 करोड़ क्लब के बेहद करीब पहुंच गई है, लेकिन इस बीच फिल्म एक तगड़ा झटका खाना पड़ गया।
न्यूयॉर्क में जैकलीन फर्नांडिस ने लहराया तिरंगा
निर्देशक सुजॉय घोष की फिल्म ‘अलादीन’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाली जैकलीन फर्नांडिस किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं। बीते समय से एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रही हैं। इस बीच अब जैकलीन न्यूयॉर्क पहुंची हैं और वहां उन्होंने भारत दिवस परेड में हिस्सा लिया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने तिरंगा लहराते हुए एक से बढ़कर एक तस्वीर को शेयर किया है।
ओएमजी 2 के बिजनेस में आई भारी गिरावट
अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर ओह माय गॉड दर्शकों को पसंद आ रही है। रिलीज से पहले फिल्म का प्रमोशन ज्यादा नहीं किया गया। इसके पीछे की वजह सेंसर बोर्ड का फिल्म को क्लियर न करना माना जा सकता है, लेकिन फिर भी ओएमजी 2 अपना कमाल दिखा रही है। वहीं, अब सोमवार को कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली।