राखी सावंत के पति आदिल ने खोली ‘ड्रामा क्वीन’ की पोल, कहा- मुझे ड्रग दिया फिर बना डाला न्यूड वीडियो

Advertisement

adil khan durrani expose rakhi sawant she Gave me drug then made nude video- India TV Hindi

प्रियंका कुमारी(सवांददाता)

राखी सावंत हमेशा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लाइमलइट में बनी रहती है। इन दिनों राखी सावंत अपनी शादी पर हो रही कॉन्ट्रोवर्सीज को लेकर चर्चा में हैं। बॉलीवुड की ‘ड्रामा क्वीन’ कही जानी एक्ट्रेस राखी सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी 6 महीने बाद जेल से बाहर आए है और जेल से रिहा होते ही राखी सावंत को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिन्हें जानकार आप भी हैरान हो जाएंगे। कुछ समय पहले राखी सावंत ने अपने पति आदिल पर कई गंभीर आरोप लगाए थे और पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी।

मुझे ड्रग दिया फिर बना डाला न्यूड वीडियो

राखी सावंत के पति आदिल ने जेल से निकलते ही एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी शादी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए। आदिल ने ये भी कहा कि मुझ पर जो भी आरोप लगाए हैं। वह सभी झूठ हैं। आदिल ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘राखी जैसी महिलाओं किसी के साथ भी कुछ भी कर सकती हैं।’ आदिल ने आगे बताया कि एक्ट्रेस ने उनको ड्रग्स देखर न्यूड वीडियो बनाया था।

राखी ने लोगों को ठगा 
आदिल ने इंटरव्यू में यहां तक कहा है कि राखी ने अपनी मां के कैंसर के नाम पर लोगों को ठगा था। आदिल ने बताया कि राखी के कारण उनके माता-पिता समेत पूरे परिवार को बहुत कुछ झेलना पड़ा है, लेकिन मुझे खुशी है कि मैं बाहर हूं और अब आप सबको बता सकता हूं कि मेरे साथ क्या हुआ था।

आदिल ने तनु चंदेल को लेकर किया खुलासा
आदिल ने राखी सावंत को पहले ही तनु चंदेल के बारे में बता दिया था कि वह उनकी सिर्फ दोस्त है। आदिल ने कहा कि एक पति होने के नाते मैंने अपनी पत्नी राखी को सबकुछ बता दिया था। तनु से आदिल ने राखी की बात भी कराई थी और उससे मिल भी चुकी है। आदिल ने आगे कहा कि राखी सावंत ने मेरा और मेरे पूरे परिवार शोषण किया है और इसके लिए मैं उसको कभी माफ नहीं करूंगा। मुझे सलमान खान के सामने भी गलत बना दिया।

राखी सावंत के बारे में 
बता दें कि आखिरी बार राखी टीवी रियालिटी शो ‘बिग बॉस मराठी’ में नजर आई थीं। शो से बाहर आने के बाद राखी की मां का निधन हो गया। ‘बिग बॉस मराठी’  में राखी को सपोर्ट करने आदिल दुरानी भी पहुंचे थे।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer