विधायक पंकज सिंह के घर का घेराव करने पहुंचा किसान संगठन, पुलिसकर्मियों से हुई हाथापाई

Advertisement

Farmers gheraoed Pankaj Singh house, there was a scuffle with the police v

प्रियंका कुमारी(सवांददाता)

नई दिल्ली: नोएडा से भाजपा विधायक पंकज सिंह के घर का घेराव करने भारतीय किसान परिषद के कार्यकर्ता व नेता पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर किसान संगठन के लोगों को रोकने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस द्वारा ऐसा करने पर विवाद बढ़ गया और किसान संगठन के कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई। बता दें कि किसान संगठन द्वारा अपने मांगों को पूरा करने को लेकर पंकज सिंह के घर का घेराव करने की योजना थी।

इससे पहले नोएडा नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण के बाहर हजारों की संख्या में पहुंचे किसानों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर पहलवान के नेतृत्व में भारी संख्या में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसानों ने प्राधिकर के बाहर धरना प्रदर्शन किया था। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। प्रदर्श को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेंडिंग का सहारा लिया लेकिन इस दौरान भी पुलिस और किसान नेताओं के बीच धक्का-मुक्की देखने को मिली थी।

भारतीय किसान परिषद ने फूट

बता दें कि एक सप्ताह पहले भारतीय किसान परिषद टूट गया था। संगठन से अलग होने वाले किसानों ने नया संगठन बनाने की घोषणा की थी। हालांकि नए संगठन का नाम क्या होगा अबतक इस बाबत जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन जल्द ही किसान संगठन नए नाम के साथ और पूर्ण कार्यकारिणी सदस्यों के साथ खुद को प्रस्तुत करने वाला है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer