लोन चुकाने में अक्षय कुमार ने नहीं की है सनी देओल की मदद, खुद एक्टर ने बताई पूरे मामले की सच्चाई

Advertisement

Sunny Deol, Akshay Kumar- India TV Hindi

प्रियंका कुमारी(संवाददाता)

सनी देओल के बंगले को लेकर अलग-अलग खबरें सामने आ रही हैं। बताया जा रहा था कि सनी देओल पर 56 करोड़ रुपये का कर्ज था, जिसकी वसूली करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा उनकी प्रॉपर्टी की नीलामी कर रहा था। इसकी अखबारों में बीते दिन एड भी दी गई थी। 24 घंटे के अंदर ही बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस पर सफाई दी और कहा कि बीते दिन छपी एड एक टेक्निकल ग्लिच था। सनी देओल की टीम ने भी इस पूरे मामले पर रिएक्शन दिया और कहा इसका हल निकाला जा रहा है। इसी बीच एक और दावा किया जाने लगा। दावे में कहा जा रहा है कि सनी देओल का लोन अक्षय कुमार ने अदा किया है। इस पर सनी की टीम ने जवाब दिया है और इसे पूरी तरह गलत बताया है।

सनी देओल की टीम ने बताई सच्चाई

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि सनी देओल की मदद करने के लिए अक्षय कुमार आगे आए और उन्होंने उनके घर को बचाने के लिए 56 करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया। इस पर अब सनी देओल की टीम से इंडिया टीवी की बातचीत हुई है। इस बातचीत में सनी देओल ने साफ किया कि ये पूरी तरह से गलत खबर है। अक्षय कुमार की ओर से ऐसा कुछ भी नहीं किया गया है। इसके साथ ही सनी की टीम ने ये भी कहा कि इस मामले पर कोई अनुमान न लगाया जाए। इस मामले को पूरी तरह से सुलझाने में टीम लगी हुआ है।

ऐसे शुरू हुआ मामला
दरअसल, बीते दिन अखबार में छपी एक एड बैंक ऑफ बड़ौदा ने बताया था कि सनी देओल पर 56 करोड़ रुपये का कर्ज है। इसी कर्ज और ब्याज की वसूली के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा उनका सनी विला नीलाम किया जा रहा है। निलामी की तारीख भी सामने आ गई थी। एड के अनुसार 25 सितंबर को आरक्षित मूल्य 51.43 करोड़ रुपये से नीलामी शुरू होनी थी। ठीक इस मामले के हाईलाइट होने के एक दिन बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक नया एड जारी किया। इसमे साफ तौर बताया गया कि बीते दिन छपी एड एक टेक्निकल ग्लिच की वजब से छापी गई थी। फिलहाल बैंक ऑफ बड़ौदा ने ये साफ नहीं किया कि क्या सनी देओल पर कर्ज है या नहीं? न ही बैंक ऑफ बड़ौदा ने सनी देओल से बातचीत की कोई जानकारी साझा की।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer