इन सेक्टर्स में घटेंगे मौके

रिपोर्ट्स में यह भी बात सामने आई है कि अगले 5 साल में दुनिया भर से कुछ पारंपरिक नौकरियां खत्म रही हैं। इसको अगर आंकड़ों में देखा जाए तो आने वाले सालों में 8 करोड़ 30 लाख नौकरियां खत्म हो जाएंगी। वहीं, जिन फील्ड में जॉब्स के अवसर कम होंगे, इनमें डाटा एंट्री क्लर्क, मेटेरियल-रिकॉर्डिंग और स्टॉक-कीपिंग क्लर्क, लेखा, बहीखाता पद्धति और पेरोल क्लर्क बैंक टेलर और संबंधित क्लर्क समेत अन्य शामिल हैं।