



प्रिया कश्यप (सवांददाता)
Khatron Ke Khiladi 13 रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो खतरों के खिलाड़ी 13 में इस बार एक से बढ़कर सितारों ने शिरकत की है। इस सीजन में शिव ठाकरे अर्जित तनेजा अर्चना गौतम अंजुम फकीह जैसे सितारे अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे। वहीं इस शो से कुछ कंटेस्टेंट्स के बाहर होने की भी खबर आ चुकी है।
Khatron Ke Khiladi 13: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ बस कुछ ही दिनों में ऑन एयर होने वाला है। केप टाउन में शो की शूटिंग शुरू हो गई है, और अब तक इससे जुड़े कई अपडेट्स भी सामने आ गए हैं।
डेजी शाह के बाद बाहर हुआ एक और कंटेस्टेंट
‘खतरों के खिलाड़ी 13‘ के जुलाई मिड वीक से शुरू होने की चर्चा है। इस बीच शो से कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स एलिमिनेट हो गए हैं, और किसने टॉप 8 में बाजी मार ली है, इसकी एक अपडेट सामने आ गई है। पिछली बार ऐसी खबर थी कि डेजी शाह शो से बाहर हो चुकी हैं। अब एक और कंटेस्टेंट के शो से एलिमिनेट होने की खबर सामने आई है, जिनका नाम जानने के बाद कई फैंस उदास हो गए हैं।
टॉप 8 में शामिल हुए ये नाम
रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ फेम शीजान खान (Sheezan Khan) का सफर खत्म हो चुका है। वह 9वें कंटेस्टेंट रहे, जिन्हें एलिमिनेट कर दिया गया है। उनके बाद अब शो में अर्चना गौतम, शिव ठाकरे, अर्जित तनेजा, डीनो जेम्स, ऐश्वर्या शर्मा, सौंदस मौफकीर, नायरा बनर्जी और रश्मित कौर बाकी हैं।
शीजान खान के एलिमिनेशन की खबर सामने आने के बाद कई फैंस उदास हैं। किसी ने इसे फेक बताया, तो किसी ने कहा कि अगर शीजान आउट होता, तो अभी तक इंडिया आ चुका होता।
कब से शुरू हो रहा ‘खतरों के खिलाड़ी 13’?
इस रियलिटी शो की ऑफिशियल डेट सामने नहीं आई है। मगर ऐसी चर्चा है कि शो 15 जुलाई से शुरू होगा। अगर एक नजर अब तक के एलिमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की इन्फॉर्मेशन पर डालें, तो रोहित रॉय सबसे पहले बाहर हुए हैं। उन्हें चोट लग गई थी, जिस कारण वह ज्यादा खेल पाने में समर्थ नहीं थे। उनके अलावा अंजुम फकीह (Anjum Fakih) और रुही चतुर्वेदी भी एलिमिनेट हो चुकी हैं। शो के कई प्रोमो जारी किए जा चुके हैं।