



पिंकी कुमारी(संवाददाता)
अपने बच्चे के लिए स्केटिंग शूज खरीदने का सोच रहे हैं और समझ नहीं आ रहा कि कौन से शूज स्केटिंग के लिए बेस्ट हैं? तो हम लाये हैं यहां Best Skating Shoes के 5 सबसे बेहतरीन ऑप्शन जो बच्चों के लिए परफेकेट हैं। इनकी लुक काफी शानदार हैं और सेफ्टी के मामेले में सबसे उपर हैं। इन्हें यूज करने से आपके बच्चों को स्केटिंग में अच्छा अनुभव मिलता हैं।
Skating Shoes: अगर आपके बच्चे को स्केटिंग करने का शौक है और आप उसे गिफ्ट करने के लिए किसी अच्छे स्केटिंग शूज को खरीदने की सोच रहे हैं। तो हम आपके लिए लाये हैं स्केटिंग शूज के ये 5 सबसे बेहतरीन ऑप्शन, जिन्हें आप अपने बच्चों को खरीद के दे सकते हैं। ये स्केटिंग शूज सेफ्टी के मामले में सबसे ज्यादा बेस्ट हैं, इसी वजह से इन्हें लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद और खरीदा जाता हैं।
वैसे तो भारत में कई Best Skate Shoes For kid अवेलेबल हैं, लेकिन यहां दिये गये सभी स्केटिंग शूज बेहद हाई क्वालिटी के साथ है। जो आपके बच्चे के गेमिंग के मजे को बड़ा देते हैं। इन्हें सेफ्टी के मामले में लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता हैं। इनकी विल ग्रिप काफी स्ट्रांग हैं। इसके अलावा यह दिखने में भी बहुत स्टाइलिश लगते हैं। तो चलिए नजर डालते हैं Skating Shoes Price लिस्ट पर।
Skating Shoes: प्राइस, फीचर्स, क्वालिटी
यहां इस लिस्ट में दिये सभी kids Skating Shoes बेहद हाई क्वालिटी के मटेरियल से बने हैं, जिसकी वजह से यह जल्दी खराब नहीं होते और लम्बें समय तक चलते हैं। इन्हें यूज करने पर काफई मजा आता हैं। इनकी विल ग्रिप काफी स्ट्रांग, जिसकी वजह से ये सेफ्टी के मामले में सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं। इनको लुक बच्चों का दिल जीतने के लिए काफी हैं।
1. Diswa Adjustable Aluminium Inline Skates for Boys Kids and Girls
यहां दिए गये Skating Shoes For kid बच्चों के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं। इनकी क्वालिटी बहुत टॉप क्लास हैं, जिसकी वजह से यह जल्दी खराब नहीं होते। इनके पहिये का आकार 70 मिलीमीटर।
इन स्केटिंग शूज के साथ आपको 1 इनलाइन स्केट्स x 1 हेलमेट x 1 स्केटिंग गार्ड किट मिलती हैं। यह नका इनलाइन स्केट जूता उच्च गुणवत्ता प्रदान करता है और इसका आकार छोटे से बड़े और बड़े से छोटेआसानी से हो सकता हैं। इसके पहले पहियों में आपको एलईडी फ्लैश मिलता हैं। Skates with Break for Kids, Girls and Boys
यह kids Skate Shoes शानदार लुक के साथ आता हैं, जो आपके बच्चे के स्केटिंग एक्सपीरियंस को काफी मजेदार बनाने में मदद करता हैं। सेफ्टी में यह काफी परफेक्ट है।
यह स्केटिंग शूज लड़का और लड़की दोनों के लिए परफेक्ट हैं। इस शुरुआती, इंटरमीडिएट, प्रशिक्षण वाले कोई भी यूज कर सकते हैं। यह अलग करने वाले पीपी ब्रेक, स्टील बेयरिंग और उच्च गुणवत्ता वाले पीवीसी पहियों के साथ आता हैं।
3. CHSSIH Roller Skates for Women Outdoor, Parkour Shoes
यह वाइट कलर में आने वाले Skating Shoes For kid दिखने में बहुत ही स्टाइलिश है। इन्हें लड़का और लड़की आसानी से यूज कर सकते हैं। इनकी मटेरियल क्वालिटी बहुत टॉप क्लास है, जिसकी वजह से ये जल्दी खराब नहीं होते।