



पिंकी कुमारी (संवाददाता)
Amitabh Bachchan Breaks Ritual of Meeting Fans Outside Jalsa Barefoot अमिताभ बच्चन का सालों पुराना एक नियम है। एक्टर कितने भी बिजी हो लेकिन रविवार को अपने बंगले जलसा के बाहर फैंस से मिलने जरुर आते हैं। इस दौरान बिग बी जूते नहीं पहनते हैं। एक्टर ये नियम सालों से पूरा कर रहे हैं लेकिन बीते रविवार उन्होंने अपना ये नियम तोड़ दिया।
नई दिल्ली, जेएनएन। Amitabh Bachchan Breaks Ritual of Meeting Fans Outside Jalsa Barefoot: अमिताभ बच्चन 80 साल की उम्र में भी बेहद बिजी रहते हैं। फिर भी वो अपने फैंस को समय देना नहीं भूलते। बिग बी अपने काम से समय निकालकर हर रविवार फैंस से मुलाकात करते हैं।
अमिताभ बच्चन का सालों से इस नियम को फॉलो करते चले आ रहे हैं। बिग बी हर रविवार को अपने बंगले जलसा के बाहर फैंस से मिलने आते है। इस मुलाकात की सबसे खास बात ये होती है कि वो नंगे पैर आते हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने इस नियम को तोड़ दिया और जूते पहनकर फैंस से मिलने पहुंचे।
सालों ने फॉलो कर रहे हैं नियम
अमिताभ बच्चन अपने फैंस को मंदिर की तरह समझते हैं। इसलिए जब भी वो उनसे मिलने जाते हैं तो नंगे पैर जाते हैं, चाहे कितनी भी चिलचिलाती धूप क्यों ना हो।
बिग बी ने तोड़ा सालों पुराना नियम
25 जून को भी अमिताभ अपने प्रशंसकों से मिलने जलवा के बाहर आए। हालांकि इस बार उन्होंने फैंस से नंगे पैर मिलने की अपनी परंपरा तोड़ दी। रविवार को अपने ब्लॉग पर अमिताभ ने खुलासा किया कि वह रविवार को अपने प्रशंसकों से जूते पहनकर क्यों मिले थे।
अमिताभ ने जूते ना पहनने की बताई वजह
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर कारण बताते हुए लिखा, “…और आज एक बड़ा अंतर है… जूते पहने… मैंने जूते पहने क्योंकि, कल पूरे दिन नंगे पैर शूटिंग करने की वजह से पैर में छाले होने की समस्या बढ़ गई.. जिसे बिलिस्टर कहा जाता है.. एक ऐसी ही घटना ने पहले लंबे समय तक मुझे परेशान कर दिया था, इसलिए सावधानी बरत रहा हूं… इसलिए मंदिर अभी भी वैसा ही है, और अगली बार जूते उतारकर आऊंगा…।”
बिग बी की आने वाली फिल्में
अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द प्रोजेक्ट के में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी भी हैं। फिल्म का डायरेक्शन नाग अश्विन कर रहे हैं। इसके अलावा बिग बी, रिभु दासगुप्ता की अगली कोर्टरूम ड्रामा फिल्म सेक्शन 84 में भी नजर आएंगे।